BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 जुलाई, 2008 को 11:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेज़बानी पर फ़ैसला इस सप्ताह
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी
सितंबर में होने वाली है प्रतियोगिता
इस साल सितंबर में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास ही रहती है या सुरक्षा कारणों से उससे ये मेज़बानी छिन जाएगी- इस पर फ़ैसला इस सप्ताह होगा.

दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक बैठक में यह फ़ैसला हुई कि आईसीसी का कार्यकारी बोर्ड इस पर अगले सप्ताह फ़ैसला करेगा.

इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 11 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में आयोजित की जानी है लेकिन वहाँ की सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई जा रही है. आईसीसी ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञों के दल का गठन किया है.

ऑस्ट्रेलिया के रेग डिकेसन की अगुआई में इस विशेषज्ञ दल ने हाल ही में कराची, लाहौर और रावलपिंडी का दौरा किया.

बैठक

रविवार को दुबई में हुई बैठक में आठों टीमों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स एसोसिशन के प्रतिनिधि और आधिकारिक प्रसारक ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की थी और वे चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में ऐसा करेंगे लेकिन कई तरह की सुरक्षा चिंताएँ पीसीबी के दायरे से बाहर हैं
आईसीसी का बयान

बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि ने भी अपना पक्ष रखा. बैठक के बारे में आईसीसी ने एक बयान जारी किया.

बयान में कहा गया है- एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की थी और वे चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में ऐसा करेंगे लेकिन कई तरह की सुरक्षा चिंताएँ पीसीबी के दायरे से बाहर हैं.

बयान में कहा गया है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में इन चिंताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और फिर मेज़बानी पर आख़िरी फ़ैसला किया जाएगा.

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश
05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>