|
'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह का कहना है कि अजंता मेंडिस की काबिलियत पर उन्हें कोई शक़ नहीं है पर आगामी टेस्ट सिरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने सबसे बड़ा ख़तरा मुरलीधरन ही हैं. हरभजन ने अजंता मेंडिस की काफ़ी तारीफ़ की. कराची में हुए एशिया कप के फ़ाइनल में मेंडिस ने भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के धज्जियाँ उड़ा दी थीं. उन्होंने छह विकेट लिए थे. ईएसपीएन के कार्यक्रम स्पोर्ट्ससेंटर में बोलते हुए हरभजन ने कहा, “एशिया कप के फ़ाइनल में मेंडिस को गेंदबाज़ी करते हुए देखना अपने आप में एक अनुभव था. स्पिन गेंदबाज़ी का अदभुत नमूना देखने को मिला.” उनका कहना था, “जो गेंदें मेंडिस ने युवराज, रोहित शर्मा और आरपी सिंह को डालीं वो कमाल की थीं. मैने लोगों को ऐसा टेनिस गेंद से तो करते हुए देखा है लेकिन ये अविश्वनिय है कि वो क्रिकेट गेंद से ऐसा कर सकते हैं. मेंडिस से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.” हालांकि हरभजन ने ये भी कहा कि अभी से मेंडिस की मुरलीधरन से तुलना करना जल्दबाज़ी होगी. कार्यक्रम में हरभजन ने कहा, “मेंडिस नहीं मुरली भारतीय बल्बेबाज़ों के लिए सबसे ज़्यादा मुश्किलें खड़ी करेंगे. मुरली बहुत वर्षों से बने हुए हैं जबकि मेंडिस अभी नए हैं. आप दोनों की तुलना नहीं कर सकते.” 'मैने ग़लती की'
आईपीएल के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारने के किस्से के बाद हरभजन पर पाँच वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था. तीन महीने के बाद मैदान पर लौटने के बारे में हरभजन ने कहा, “मैं इसके लिए तैयार हूँ. बल्कि बाहर बैठे रहने के कारण अच्छा प्रदर्शन करने की मेरी भूख और बढ़ गई है. टीम मुझे जो रोल निभाने के लिए कहेगी मैं करूँगा.” पिछले कुछ समय से हरभजन किसी न किसी विवाद में उलझते रहे हैं. अब चाहते हैं कि लोग सही कारणों के लिए उन्हें याद रखें. हरभजन ने कहा, "मैने ग़लती की और माना भी. मुझे लगता है कि हम सबको इससे आगे बढ़ना होगा. अब लोग मुझे विवादों के लिए नहीं अच्छी बातों के लिए याद रखेंगे." श्रीसंत को थप्पड़ मारने के किस्से और उसके बाद के घटनाक्रम पर भज्जी ने कहा, “वो बहुत मुश्किल समय थ, मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं किस ओर जा रहा हूँ. भगवान ने मेरी मदद की कि मैं उससे बाहर निकल पाया.” श्रीलंकाई दौरे के लिए भारत की टीम इनदिनों कोलंबो में है. भारत और श्रीलंका आपस में पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. पहला टेस्ट मैच 23 जुलाई को होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें हरभजन पर पाँच वनडे का प्रतिबंध14 मई, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया हेडन ने किया हरभजन पर हमला27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||