BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 जुलाई, 2008 को 14:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली को चैंपियंस ट्राफ़ी में खेलने वाले संभावितों की सूची में शामिल नहीं किया गया है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल की ओर से न खेलने की धमकी दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के कुछ सदस्य उनके परिवार के लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ़ बंगाल के कुछ सदस्य उनके परिवार के लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं, अगर ऐसा आगे भी हुआ तो वह बंगाल के लिए खेलना बंद कर देंगे".

डालमिया

सौरभ गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया.

 यह धोनी पर निर्भर करता है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं. आराम करने का फ़ैसला उनका व्यक्तिगत निर्णय है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए
सौरभ गांगुली

डालमिया क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ रहे हैं.

गांगुली ने कहा, "डालमिया के साथ मुझे कोई समस्या नहीं है, मेरी एक ही चिंता है मेरे परिवार की समस्या, जो कि सीएबी के कुछ सदस्यों के कारण है".

सौरभ गांगुली को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

गांगुली ने भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उस बयान का स्वागत किया था, जिसमें उन्होंने लगातार क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को होने वाली थकान की बात की थी.

धोनी की तारीफ़

धोनी के श्रीलंका में हेने वाले टेस्ट मैचों की श्रृंखला से ख़ुद को अलग रखने के फ़ैसले को गांगुली ने उनका व्यक्तिगत फ़ैसला बताया और कहा कहा कि उसका स्वागत किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह धोनी पर निर्भर करता है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं. आराम करने का फ़ैसला उनका व्यक्तिगत निर्णय है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.

गांगुली ने इस महीने के अंत में श्रीलंका के साथ होने वाले टेस्ट मैचों के सवाल पर कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ अजंता मेंडिस का सामना करने में सक्षम हैं.

उन्होंने कहा कि मेंडिस ने एशिया कप में बहुत बढ़िया गेंदबाज़ी की और अकेल के दम पर फ़ाइनल मैच जिता दिया.

सौरभ गांगुलीआशाएँ....आशाएँ....
पाँचवें वनडे में मिली जीत से सौरभ गांगुली को वनडे सिरीज़ जीतने की उम्मीद.
सौरभ गांगुली'यादगार प्रदर्शन करेंगे'
शानदार फ़ॉर्म में चल रहे गांगुली ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दम दिखाना चाहते हैं.
सौरभ गांगुलीगांगुली का सौवाँ टेस्ट
सौवाँ टेस्ट खेल रहे सौरभ गांगुली ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>