|
'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर आगामी चैम्पियंस ट्राफ़ी में बड़े खिलाड़ी खेलने से इनकार करते हैं तो भी प्रतियोगिता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने कहा, "पूर्व में ऐसे कई उदाहरण हैं जब अपनी मर्ज़ी से कई बड़े खिलाड़ी प्रतियोगिता में नहीं आए. हम किसी को ज़बरदस्ती तो नहीं ला सकते पर हम सबका स्वागत करेंगे." उन्होंने ये बात पाकिस्तानी ट्रेनिंग कैंप के दौरे के दौरान कही. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की थी कि सितंबर में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान ही करेगा. सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की मेज़बानी पर सवाल उठ रहे थे. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर बहिष्कार का ख़तरा मँडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को वहाँ न जाने की सलाह दी गई है. नसीम अशरफ़ का कहना है कि जो टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं लेगी उनके ख़िलाफ़ किसी तरह का क़दम उठाने का काम केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का है न कि पीसीबी का. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई भी देश पूरी तरह से गारंटी दे सकता है लेकिन हम पाकिस्तान में अच्छे से अच्छा इंतज़ाम करने की कोशिश में जुटे हैं. एशिया कप के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों की प्रशंसा आईसीसी के सुरक्षा अधिकारियों ने भी की थी. उन्होंने कहा कि जो देश केवल बाहर से बैठकर बयान दे रहे हैं उन्हें पहले पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. नसीम अशरफ़ ने इन ख़बरों का भी खंडन किया कि पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी आयोजित करवाने का दक्षिण अफ़्रीका सबसे बड़ा विरोधी है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई टेलीकॉन्फ़्रेंसिंग में दक्षिण अफ़्रीका ने कहा था कि क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान सुरक्षित जगह है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया नए नियम के तहत कुंबले की चुनौती24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया दूसरा दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के नाम24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||