|
'बीसीसीआई ने उल्लंघन नहीं किया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि आईपीएल के दौरान डोंपिंग मामले में फँसे मोहम्मद आसिफ़ का नाम सार्वजनिक कर उसने विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी के निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया है. पाकिस्तान में विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी वाडा के प्रतिनिधि दानिश ज़हीर ने कहा है कि समय से पहले ही आईपीएल ने नाम की घोषणा कर वाडा के निर्देशों का उल्लंघन किया है. बीसीसीआई अधिकारी रत्नाकर शेट्टी का कहना है कि आसिफ़ का नाम बताकर बोर्ड ने सही क़दम उठाया है. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के तहत डोप टेस्ट का नतीजा मिलने के बाद खिलाड़ी की पहचान की जाती है और उससे पूछा जा सकता है कि क्या वो बी सैंपल टेस्ट करवाना चाहता है या नहीं और साथ ही दूसरे टेस्ट के दौरान खिलाड़ी को मौजूद रहने के लिए भी पूछा जा सकता है. रत्नाकर शेट्टी का तर्क है कि अगर खिलाड़ी का नाम ही नहीं बताया जाएगा तो उससे बी सैंपल का टेस्ट करवाने के बारे में कैसे पूछा जा सकता है. बी सैंपल करवाएँगे आसिफ़ इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ के वकील ने कहा है कि वे बी सैंपल लिए जाने की माँग करेंगे. सोमवार को आईपीएल आयोजकों ने सार्वजनिक किया था कि प्रतियोगिता के दौरान आसिफ़ के ड्रग टेस्ट का नतीजा पॉज़ीटिव आया था. अब आसिफ़ के वकील शाहिद करीम ने कहा है, "हम इस मामले में लड़ेंगे क्योंकि हमें लगता है कि आसिफ़ ने कोई ड्रग नहीं ली. हम बी सैंपल टेस्ट करवाना चाहते हैं." वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा के निर्देशों के मुताबिक अगर शुरुआती टेस्ट में किसी खिलाड़ी का नतीजा पॉज़ीटिव आता है तो वो दूसरा टेस्ट करवाने की अपील कर सकता है. शाहिद करीम का कहना है, "आसिफ़ बेकसूर हैं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि टेस्ट का नतीजा पॉज़ीटिव कैसे आ सकता है जब उन्होंने कोई प्रतिबंधित दवा या ड्रग लिया ही नहीं." आईपीएल प्रतियोगिता के बाद जून में पाकिस्दान लौटते समय दुबई पुलिस ने कथित तौर पर 'नशीले पदार्थ' रखने के आरोप में आसिफ़ को हिरासत में लिया गया था. 19 दिनों की हिरासत के बाद आसिफ़ को आरोप मुक्त घोषित किया गया था. नवंबर 2006 में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जाँच ट्राइब्यूनल ने डोपिंग टेस्ट पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. ट्वेन्टी-20 विश्व कप के दौरान भी पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के बीच हाथापाई हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ संधि स्वीकारी02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया डोपिंग को अपराध माना जाए: कार्ल लुइस 07 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट17 मई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||