|
टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया है. गेंदबाज़ी में अनिल कुंबले आठवें नंबर पर टिके हुए हैं. टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों के शीर्ष दस क्रिकेटरों की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है लेकिन गेंदबाज़ी में कप्तान अनिल कुंबले आठवें स्थान पर बने हुए हैं. नई टेस्ट रैकिंग में इंग्लैंड भी एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ गया लेकिन माइकल वान की टीम यदि बृहस्पतिवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो भारत फिर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अभी भी शीर्ष पर कायम है जिसने वेस्टइंडीज़ को दो टेस्ट मैचों की सिरीज में 2-0 से हराया है. गेंदबाज़ों में भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. वह आठवें स्थान पर हैं. भारत का एक भी बल्लेबाज़ शीर्ष बल्लेबाज़ों की तालिका में नहीं है. श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर कायम हैं जबकि वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपाल दूसरे स्थान पर हैं. हरफ़नमौला खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस शीर्ष पर बने हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें खिलाड़ियों को फ़रवरी से नहीं मिला वेतन09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को आराम, युवराज पर गिरी गाज08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप से हटा ज़िम्बाब्वे04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||