BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 जुलाई, 2008 को 12:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खिलाड़ियों को फ़रवरी से नहीं मिला वेतन
श्रीलंकाई टीम
एशिया कप जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम स्वदेस पहुँची
भारत के श्रीलंका दौरे से ठीक पहले वहाँ श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच अनुबंध को लेकर विवाद तेज़ हो गया है.

एशिया कप जीतने के बाद श्रीलंक की टीम बुधवार को स्वदेश लौटी जहाँ उनका शानदार स्वागत हुआ. वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को फ़रवरी महीने से वेतन नहीं मिला है.

खिलाड़ियों ने बोर्ड की आपात बैठक बुलाने की माँग की है.

एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ने रॉयटर्स को बताया, "पुराना अनुबंध ख़त्म होने के सात हफ़्ते तक हमने नए अनुबंध की पहली कॉपी तक नहीं देखी थी. हमने बड़े धैर्य से इंतज़ार किया है. बिना वेतन लिए काफ़ी समय से हम खेल रहे हैं. अब हम थक चुके हैं और ये मुद्दा सुलझना चाहिए."

जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि नए अनुबंध लागू करने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि अध्यक्ष बदल गए हैं और खिलाड़ी देश से बाहर खेल रहे थे.

फ़ीस में बढ़ोत्तरी

वरिष्ठ खिलाड़ी इस साल सहमत हो गए थे कि उनकी फ़ीस फ़्रीज़ कर दी जाए लेकिन उनकी माँग थी कि राष्ट्रीय टीम के जूनियर खिलाड़ियों और ए टीम का वेतन बढ़ाया जाए.

छले साल जूनियर खिलाड़ियों को करीब छह लाख 45 हज़ार भारतीय रुपए मिले थे. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के खिलाड़ियों को मिलने वाली ये सबसे कम अनुबंध फ़ीस है.

बोर्ड के अध्यक्ष अर्जुन रानातुंगा ने मैच फ़ीस बढ़ाने से भी मना कर दिया था. माना जा रहा है कि टेस्ट खेलने वाले देशों में से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सबसे कम मैच फ़ीस मिलती है. अर्जुन रानातुंगा का कहना था कि अगर खिलाड़ी टेस्च मैच हारें तो उन पर जुर्मान लगना चाहिए.

इसके अलावा इस मुद्दे पर भी असहमति है कि क्रिकेट खिलाड़ी मीडिया अनुबंधों को ख़त्म करें.

भारत जुलाई महीने में ही श्रीलंका का दौरा करने वाला है. दोनों के बीच टेस्ट और वनडे सिरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 23 जुलाई से होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी को आराम, युवराज पर गिरी गाज
08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी
07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की
12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>