BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 जुलाई, 2008 को 10:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी
धोनी
धोनी टेस्ट सिरीज़ में नहीं खेलेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी को श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सिरीज़ में आराम दिया गया है लेकिन युवराज सिंह और इरफ़ान पठान की टीम से छुट्टी हो गई है.

जबकि सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और हरभजन सिंह टेस्ट टीम का हिस्सा रहेंगे.

16 सदस्यीय टीम में पार्थिव पेटल, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, ज़हीर खान और प्रज्ञान ओझा को जगह दी गई है. जबकि युवराज सिंह, इरफ़ान पठान और वसीम जाफ़र को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

धोनी ने बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह को बताया दिया था कि वे काफ़ी थके हुए हैं और सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे.

निरंजन शाह ने मीडियाकर्मियों को बताया," सिरीज़ में न खेलने के धोनी के फ़ैसले का हम समर्थन करते हैं."

हालांकि धोनी पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. धोनी पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरा, आईपीएल प्रतियोगिता, बांग्लादेश में किटप्लाई कप और उसके बाद एशिया कप.

सचिन पर नज़र

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी अनिल कुंबले करेंगे जबकि वीरेंदर सहवाग उपकप्तान होंगे.

सचिन की वापसी को लेकर भारतीय टीम काफ़ी उत्साहित है. अप्रैल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में सचिन नहीं खेले थे. बांग्लादेश दौरे और एशिया कप में भी सचिन नहीं थे.

ब्रायन लारा के कुल 11953 रनों के टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सचिन केवल 172 रन दूर हैं और सबकी नज़रें सचिन पर रहेंगी.

पाँच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में न खेलने के प्रतिबंध के बाद हरभजन सिंह भी वापसी करेंगे. भारत इसी महीने श्रीलंका का दौरा कर रहा है. पहला टेस्ट मैच 23 जुलाई को होगा.

हाल में हुई आईपीएल प्रतियोगिता और वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गौतम गंभीर को टेस्ट मैच में जगह मिली है. वे आख़िरी बार 2007 में टेस्ट मैच में खेले थे. वहीं पार्थिव पटेल ने आख़िरी बार 2004 में टेस्ट मैच खेला था

वर्ष 2001 में अपने श्रीलंका दौरे में भारत टेस्ट सिरीज़ 2-1 से हार गया था. चयन समिति ने सितंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की.

भारतीय टेस्ट टीम

अनिल कुंबले (कप्तान), वीरेंदर सहवाग ( उप कप्तान), गौतम गंभीर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वेंकटसाई लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, ज़हीर खान, रुद्र प्रताप सिंह, मुनाफ़ पटेल और प्रज्ञान ओझा

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए संभावित खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ़, रॉबिन उथप्पा, इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, मनप्रीत गोनी, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान, एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा, पीयूष चावला, मनोज तिवारी, अभिषेक नायर, आरपी सिंह, पंकज सिंह, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, यूसुफ़ पठान और मुरली कार्तिक

इससे जुड़ी ख़बरें
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>