|
पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल सितंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान से छिन सकती है. सुरक्षा कारणों से ये प्रतियोगिता पाकिस्तान के बजाए श्रीलंका में कराई जा सकती है. रविवार को इस्लामाबाद में हुए एक ज़बरदस्त धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता. लॉरगेट ने कहा, "आईसीसी अपनी किसी भी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा. अगर इसके लिए किसी देश में खेलना ना पड़े तो हम वो भी करेंगे." इस साल पाकिस्तान में हुए बड़े धमाकों में से इस्लामबाद का धमाका एक माना जा रहा है. इस बीच आईसीसी पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करा रही है जिसकी रिपोर्ट इस महीने के मध्य तक आ सकती है. इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता 11 सितंबर से शुरू हो रही है. इसके मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं. चिंता आईसीसी पहले ही यह कह चुका है कि श्रीलंका को तैयार रहने को कहा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर वहाँ प्रतियोगिता कराई जा सके.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर पहले ही चिंता जता चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने तो इस साल मार्च में अपने पाकिस्तान दौरे को भी रद्द कर दिया था. फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम मे का कहना है कि उस समय से पाकिस्तान की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में आठ ठीमें- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान में हाल ही में एशिया कप का आयोजन हुआ था. रविवार को ही इसका फ़ाइनल हुआ है. लेकिन वर्ष 1996 में विश्व कप की साझा मेज़बानी के बाद से पाकिस्तान में किसी बड़ी प्रतियोगिता नहीं हुई है. पिछले साल दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद से पाकिस्तान में सुरक्षा चिंता का विषय रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||