BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अगस्त, 2007 को 18:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ संधि स्वीकारी
भारोत्तोलन
भारत के कई भारोत्तोलक राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में डोपिंग के दोषी पाए गए हैं
खेलों में डोपिंग की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने डोपिंग के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय संधि के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

दरअसल, इसके पहले डोपिंग के आरोपों के घेरे में कई भारतीय खिलाड़ियों के आने के कारण भारतीय खेल संघों और सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी.

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने बीबीसी से बातचीत में सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह निर्णय बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था.

उनका कहना था कि इससे डोपिंग को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी क्योंकि भारत को दो तीन डोपिंग के मामलों में बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी है.

उल्लेखनीय है कि डोपिंग के ख़िलाफ़ यह अंतरराष्ट्रीय संधि पेरिस में 19 अक्तूबर, 2005 को हुए यूनेस्को की आम सभा के पारित हुई थी.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संधि को मंज़ूरी देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई.

बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने पत्रकारों को बताया कि खेलों में डोपिंग की समस्या को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया.

दासमुंशी का कहना था कि डोपिंग को लेकर पूरी दुनिया में चिंता है और 2004 में कोपेनहेगेन घोषणापत्र को स्वीकार कर भारत ने डोपिंग के ख़िलाफ़ अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

उन्होंने बताया कि इस संधि को महीने भर में लागू कर दिया जाएगा और आगामी छह महीने में इसके लिए ज़रूरी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली जाएँगीं.

प्रतिमा कुमारीडोपिंग का वज़न
प्रतिबंध की मार झेलने के बावजूद भारतीय भारोत्तोलक डोपिंग में पकड़े जा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
नहीं छूट रहा डोपिंग का दाग़
15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
भारोत्तोलन में भारत को सोना-चाँदी
16 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया
भारतीय एथलीट 'डोपिंग' की दोषी
13 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया
प्रतिमा और चानू पर आजीवन प्रतिबंध
29 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>