BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय भारोत्तोलन परिसंघ पर प्रतिबंध
एडविन राजू
इस साल पकड़ में आए चार भारतीय भारोत्तोलकों में एडविन राजू भी शामिल थे
भारोत्तोलकों के प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के जुर्म में भारतीय भारोत्तोलन परिसंघ पर साल भर की पाबंदी और 50 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

इस प्रतिबंध के कारण भारतीय भारोत्तोलक इस साल एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेंगे.

इस बार के एशियाई खेल दिसंबर के पहले पखवाड़े में क़तर की राजधानी दोहा में आयोजित होंगे.

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन परिसंघ (आईडब्ल्यूएफ़) ने भारतीय परिसंघ के निलंबन का फ़ैसला मार्च में ही ले लिया था, लेकिन प्रतिबंध की अवधि के बारे में फ़ैसला अब किया गया है.

 मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूँ कि आईडब्ल्यूएफ़ ने हम पर साल भर का प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि इस साल हमारे चार भारोत्तोलकों ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया.
एचजे डोरा

भारतीय भारोत्तोलन परिसंघ के एक पदाधिकारी ने एचजे डोरा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को इस बारे में बताया, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूँ कि आईडब्ल्यूएफ़ ने हम पर साल भर का प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि इस साल हमारे चार भारोत्तोलकों ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया."

डोरा ने संतोष व्यक्त किया कि प्रतिबंध ओलंपिक खेलों से पहले ही समाप्त हो जाएगा. अगला ओलंपिक बीजिंग में 2008 में होगा.

एथेंस ओलंपिक में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाई गई भारोत्तोलक प्रतिमा कुमारी ने बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों का ऐसे मामलों में कोई दोष नहीं है. उन्होंने कहा, "भारोत्तोलन परिसंघ को सब मालूम रहता है. कैम्प वो लगाते हैं. कोच कैम्प देखते हैं. कैम्प में डोप टेस्ट होता है. इस बार तो कोई विदेशी कोच भी नहीं था."

प्रतिबंधित दवाओं का सेवन

प्रतिबंध मार्च 2006 से प्रभावी माना जाएगा क्योंकि उस दौरान मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान और उससे पहले के परीक्षणों में भारत के चार भारोत्तोलकों को प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करते पाया गया था.

भारत की महिला भारोत्तोलक प्रमिलावलल्ली बोदारी और शैलजा पुजारी को राष्ट्रमंडल खेल से पहले किए गए परीक्षण में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया, जबकि पुरुष भारोत्तोलक एडविन राजू और तेजेन्द्र सिंह प्रतियोगिता के दौरान पकड़े गए.

चारों भारोत्तोलकों पर पहले ही आजीवन प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

इससे पहले दो भारोत्तोलकों के प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में भारतीय भारोत्तोलन परिसंघ पर अगस्त 2004 से साल भर का प्रतिबंध लग चुका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>