BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 03:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इंग्लैंड दौरे में मैच स्थल नहीं बदलेंगे'
खिलाड़ी (फ़ाइल फ़ोटो)
इंग्लैंड बोर्ड को भारत में मैच स्थलों को लेकर आपत्ति है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच स्थलों के चयन को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की आपत्तियों को ठुकरा दिया है.

उसका कहना है कि इंग्लैंड टीम के दौरे के दौरान मैच स्थलों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

बीसीसीआई का कहना है कि क्रिकेट कार्यक्रम तय करना मेज़बान बोर्ड का अधिकार होता है.

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी नीति मैच स्थलों में लगातार बदलाव करने की है.

ग़ौरतलब है कि इंग्लैंड के दौरे के दौरान कोलकाता, बंगलौर, चेन्नई और मोहाली में मैचों का आयोजन नहीं किया गया है.

 जब भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरा किया तब भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए कुछ मैच स्थलों पर अच्छी सुविधाएं नहीं थी. हमने इससे समझौता करके मैच खेले क्योंकि कार्यक्रम तय करना घरेलू बोर्ड का एकाधिकार होता है
निरंजन शाह, बीसीसीआई सचिव

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच स्थलों पर नाखुशी जताई थी और शिकायत की थी कि इसमें बड़े मैच स्थल शामिल नहीं किए गए हैं.

बीसीसीआई ने दिसंबर में अहमदाबाद और मुंबई में दो टेस्ट मैचों के आयोजन का कार्यक्रम रखा है.

इसके अलावा राजकोट, गुवाहाटी, कटक, जमशेदपुर, इंदौर, कानपुर और दिल्ली में सात वनडे मैच खेले जाने की योजना है.

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा, '' जब भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरा किया तब भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए कुछ मैच स्थलों पर अच्छी सुविधाएं नहीं थी. हमने इससे समझौता करके मैच खेले क्योंकि कार्यक्रम तय करना घरेलू बोर्ड का एकाधिकार होता है.''

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड को बोर्ड को मैच स्थलों में परिवर्तन के लिए मीडिया में नहीं जाना चाहिए था.

ग़ौरतलब है कि तय कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड की टीम छह नवंबर को मुंबई पहुँचेगी और उसका 19 दिसंबर तक भारत दौरे का कार्यक्रम है.

कपिलदिल का विभाजन
इंग्लैंड से भारत आकर बसे मार्क टली बताते हैं विश्व कप से जुड़े किस्से.
ज़िम्बाब्वे क्रिकेटनहीं खेलेगा ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे ने इंग्लैंड में होने वाले ट्वेन्टी 20 विश्व कप से अपने को अलग किया.
गुलाबी क्रिकेट गेंदक्रिकेट की गुलाबी गेंद!
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर गुलाबी रंग की गेंद से खेला गया मैच कामयाब रहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड
12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>