|
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चेतावनी दी है. कारण ये कि उन्होंने चयन समिति की बैठक का ब्यौरा मीडिया को बताया. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि कप्तान प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सकता है लेकिन वो चयन समिति की बैठक का ब्यौरा नहीं बता सकता. आठ जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हुआ था. कुंबले पर आरोप है कि उन्होंने चयन समिति की बैठक के बारे में मुंबई के एक अख़बार मुंबई मिरर को जानकारी दी. निरंजन शाह ने बताया, "कप्तान मीडिया को ये नहीं बता सकता कि चयन समिति की बैठक के दौरान क्या हुआ. इसी कारण अनिल कुंबले को बोर्ड की ओर से एक पत्र भेजा गया है." चिट्ठी निरंजन शाह की ओर से अनिल कुंबले को लिखे गए पत्र में कहा गया है- मुझे चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने बताया है कि मुंबई मिरर अख़बार ने चयन समिति की बैठक के बारे में एक रिपोर्ट छापी है जो आपके बयान के आधार पर छापा गया है. पत्र में कहा गया है कि कुंबले को चयन समिति की बैठक की प्रक्रिया के बारे में जानकारी है और उन्हें ये पता है कि इस पर सार्वजनिक रूप से बहस नहीं हो सकती. आपके जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी को ऐसे इंटरव्यू से बचना चाहिए. अनिल कुंबले ने एक वरिष्ठ खेल पत्रकार राजन बाला से बातचीत में कहा था कि चयनकर्ता चाहते थे कि राहुल द्रविड़ बैक-अप विकेटकीपर भी बने जो उन्हें स्वीकार नहीं था. कुंबले के इंटरव्यू के मुताबिक़ वे टीम में दो विकेटकीपर चाहते थे ताकि अगर एक विकेटकीपर बीमार पड़ता है या कुछ और समस्या खड़ी होती है तो दूसरा विकेटकीपर मौजूद रहे.
कुंबले के अनुसार बैठक में यह प्रस्ताव आया कि अगर एक विकेटकीपर को लेकर कोई परेशानी आती है तो इसकी जगह राहुल द्रविड़ भर सकते हैं. लेकिन उन्होंने इस बात की पैरवी की कि टीम में एक और विकेटकीपर होना चाहिए. मुंबई मिरर के मुताबिक़ कुंबले ने बातचीत में कहा- मैं जानता था कि राहुल द्रविड़ ऐसी ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. चयन समिति ने टेस्ट टीम में पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर का चयन किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका बोर्ड और खिलाड़ियों में सहमति11 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने बंगाल टीम छोड़ने की धमकी दी10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||