BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 जुलाई, 2008 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका बोर्ड और खिलाड़ियों में सहमति
श्रीलंकाई टीम
हाल ही में श्रीलंका ने एशिया कप जीता है
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने के लिए तैयार हो गया है. लंबे समय से अनुबंध को लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड में तकरार चल रही थी.

क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पिछले चार महीने से चल रही बातचीत के बाद वेतन को लेकर सहमति हुई है.

श्रीलंका क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सचिव ग्रैम लैबरॉय ने बताया कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई.

पिछले दो दिनों से चल रही बातचीत के बाद लैबरॉय ने बताया, "बोर्ड के अधिकारी वार्षिक वेतन, मैच फ़ीस और दूसरी सुविधाओं को लेकर हमारी मांगों पर सहमत हो गए हैं."

समझौता

इस समझौते पर बुधवार को दस्तख़त किया जाएगा. समझौते के मुताबिक़ टेस्ट मैच की फ़ीस 3500 डॉलर से बढ़ाकर 5000 डॉलर कर दी जाएगी.

जबकि वनडे मैच और ट्वेन्टी 20 मैच के लिए खिलाड़ियों को अब 1800 की जगह 3000 डॉलर मिलेंगे.

क्रिकेटरों को अख़बारों में लिखने की अनुमति होगी और मीडिया के साथ अनुबंध भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को आचार संहिता अपनानी होगी.

खिलाड़ियों के अनुबंध पर 31 मार्च तक हस्ताक्षर हो जाने थे लेकिन फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खिलाड़ियों को वेतन तक नहीं मिला था. लैबरॉय ने बताया कि क्रिकेट बोर्ड इस साल एक मार्च से नया अनुबंध लागू करने को तैयार हो गया है.

उन्होंने बताया कि नया अनुबंध अब मार्च 2008 से फरवरी 2009 तक लागू रहेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी को आराम, युवराज पर गिरी गाज
08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी
07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की
12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>