BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 10:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'टेस्ट क्रिकेट ही असली चुनौती है'
कुंबले
भारत-श्रीलंका तीन टेस्ट मैच और पाँच वनडे मैच खेलेंगे
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि ट्वेन्टी-20 प्रतियोगिता की सफलता अपनी जगह है लेकिन किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए असली चुनौती तो टेस्ट क्रिकेट ही रहेगा.

भारत की टीम श्रींलंकाई दौरे के लिए कोलंबो पहुँच चुकी है जहाँ वो वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी.

पीटीआई के मुताबिक कोलंबो में अनिल कुंबले ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट आने वाले दिनों में भी रहेगा. टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा होने पर खिलाड़ी गौरवान्वित महसूस करते हैं. निजी तौर पर मुझे वो तमाम उपलब्धियाँ याद हैं जो मैने टेस्ट मैचों में हासिल की थीं. लेकिन अगर वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात हो तो मुझे ठीक से याद भी नहीं आता."

लोगों में ट्वेन्टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता पर पर कुंबले का कहना था कि इसकी वजह मीडिया की पुरज़ोर कवरेज है.

भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की भी मीडिया उतने ही उत्साह से रिपोर्टिंग करेगा.

उनका कहना था, "एक खिलाड़ी होने के नाते क्रिकेट के किसी भी अन्य फ़ॉर्मेट की तुलना में हम टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम मानते हैं. मीडिया इस टेस्ट सीरिज़ को कैसे दिखाता है उस पर निर्भर करेगा कि ये श्रृंखला कैसी जाती है."

कुंबले ने ये भी कहा कि 90 फ़ीसदी टेस्ट मैचों में नतीजे आते हैं लेकिन ट्वेन्टी-20 मैचों की इतनी वाहवाही की जा रही है कि ऐसा लगने लगा कि टेस्ट मैच कहीं पीछे चले गए हैं.

अनिल के मुताबिक ये महज़ एक धारणा है और उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट मैच पीछे छूट रहे हैं.

जुलाई और अगस्त के बीच भारत-श्रीलंका तीन टेस्ट मैच और पाँच वनडे मैच खेलेंगे. पहला टेस्ट मैच 23 जुलाई से होगा

भारतीय टेस्ट टीम

अनिल कुंबले (कप्तान), वीरेंदर सहवाग ( उप कप्तान), गौतम गंभीर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वेंकटसाई लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, ज़हीर खान, रुद्र प्रताप सिंह, मुनाफ़ पटेल और प्रज्ञान ओझा

श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम

1. पहला टेस्ट: 23 जुलाई से 27 जुलाई (कोलंबो)
2. दूसरा टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त (गॉल)
3. तीसरा टेस्ट: 8 अगस्त से 12 अगस्त (कोलंबो)
4. पहला वनडे: 18 अगस्त (दम्बुला)
5. दूसरा वनडे: 20 अगस्त (दम्बुला)
6. तीसरा वनडे: 24 अगस्त (दिन-रात, कोलंबो)
7. चौथा वनडे: 26 अगस्त (दिन-रात, कोलंबो)
8. पाँचवाँ वनडे: 29 अगस्त (दिन-रात, कोलंबो)

महेंद्र धोनीआराम या राम राम
खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ने पहल नहीं की तो नुक़सान होना तय.
अनिल कुंबलेकुंबले से ख़फ़ा बोर्ड
बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले को फटकार लगाई.
महेंद्र सिंह धोनीमहेंद्र सिंह धोनी नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
श्रीलंका की टीमश्रीलंका की हुई जीत...
श्रीलंका ने भारत को 100 रनों से हराकर एशिया कप का ख़िताब जीत लिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
'मालियों को नहीं मिल रहा मेहनत का फल'
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
थकान मिटाने राँची पहुँचे धोनी
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड
12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी
10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>