BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जुलाई, 2008 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थकान मिटाने राँची पहुँचे धोनी
धोनी
धोनी ने आराम करने के लिए श्रीलंका सिरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है
वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वो काफ़ी थक गए हैं और अपने परिवार के साथ आराम करके अपनी थकान मिटाना चाहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम कारण धोनी लगभग साढे़ तीन महीने बाद अपने शहर रांची पहुँचे.

टीशर्ट और जींस पहले धोनी झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरे.

उन्होंने वहाँ मौजूद पत्रकारों से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की.

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने केवल इतना कहा,'' मैं थक गया हूँ. आराम करना चाहता हूं और मैं आपसे बाद में बातचीत करूंगा.''

 मैं थक गया हूँ. आराम करना चाहता हूं और मैं आपसे (पत्रकारों से) बाद में बातचीत करूंगा
महेंद्र सिंह धोनी

ग़ौरतलब है कि धोनी ने थकान के कारण श्रीलंका में 23 जुलाई से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए टीम से अपना नाम वापस ले लिया था.

उन्होंने चयनकर्ताओं से टेस्ट सिरीज़ में खुद को नहीं चुनने का आग्रह किया था.

इस पर बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह का कहना था कि सिरीज़ में न खेलने के धोनी के फ़ैसले का हम समर्थन करते हैं.

हालांकि धोनी पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे.

धोनी पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरा, आईपीएल प्रतियोगिता, बांग्लादेश में किटप्लाई कप और उसके बाद एशिया कप में वो खेले थे.

महेंद्र धोनीआराम या राम राम
खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ने पहल नहीं की तो नुक़सान होना तय.
महेंद्र सिंह धोनीमहेंद्र सिंह धोनी नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मालियों को नहीं मिल रहा मेहनत का फल'
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड
12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>