BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जुलाई, 2008 को 15:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें
शोएब अख़्तर
शोएब ने अभी तक जुर्माना नहीं दिया है
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की टीम से शोएब अख़्तर को बाहर रखा जा सकता है. दरअसल पिछले दिनों लाहौर हाई कोर्ट ने उन पर लगी पाबंदी तो हटा ली थी लेकिन उन्हें जुर्माना देना था.

शोएब अख़्तर ने अभी तक अनुशासनहीनता के कारण लगा जुर्माना दिया नहीं है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब से कहा है कि वो सात लाख रुपए का जुर्माना सोमवार तक दे दें.

पीसीबी का कहना है कि अगर शोएब अख़्तर सोमवार तक जुर्माना नहीं देते हैं तो उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की टीम से निकाला जा सकता है.

पीसीबी ने अनुशासनहीनता के कारण शोएब अख़्तर पर पाँच साल की पाबंदी लगाई थी. लेकिन शोएब की अपील पर ये सज़ा 18 महीने की कर दी गई थी.

पाबंदी

शोएब ने इस फ़ैसले को लाहौर हाई कोर्ट में चुनौती दी और कोर्ट ने उन पर से पाबंदी हटाने का आदेश दिया. लेकिन अदालत ने उन पर लगा जुर्माना न कम किया और न ही ख़त्म.

शोएब अख़्तर के वकील आबिद हसन मंटो का कहना है कि शोएब ने अभी उनसे कोई संपर्क नहीं किया है और न ही बोर्ड का नोटिस ही उन्हें मिला है.

पिछले सप्ताह चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की संभावित टीम में शोएब अख़्तर औऱ मोहम्मद आसिफ़ का नाम भी शामिल किया था. लेकिन बोर्ड ने उस पर रोक लगा दी है.

संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद संभावित खिलाड़ियों की सूची सोमवार को जारी की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी
04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर
16 जून, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब अख़्तर के साथ एक मुलाक़ात
14 जून, 2008 | खेल की दुनिया
बहुत आसान होता है भूलना....
17 मई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>