|
महिलाओं से दूर होकर भी महिलाओं के बीच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रांची पुलिस की कोशिश महेंद्र सिंह धोनी को महिला प्रशंसकों से बचाने की है मगर भारतीय टीम के कप्तान फिर भी महिलाओं से ही घिरे रहेंगे. इस बार ये वर्दी वाली महिलाएं हैं. झारखंड पुलिस ने भारतीय कप्तान की सुरक्षा में महिला कमांडो बल की एक टुकड़ी को तैनात किया है. रांची के सीनियर एसपी मनविंदर सिंह भाटिया कहते हैं, " पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में एक 18 वर्षीया महिला प्रशंसक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया था और भरी पब्लिक के सामने महेंद्र सिंह धोनी से लिपट गई थी. महिला प्रशंसकों के बीच माही का बहुत ज़्यादा क्रेज़ है इसीलिए हमने महिला कमांडो तैनात किए हैं." भाटिया का कहना है की पुरुष कमांडो की तुलना में महिला प्रशंसकों से महिला कमांडो बेहतर तरीके से निपट सकती हैं. धोनी के मित्र बताते हैं कि कोलकाता की घटना से माही काफ़ी हिल गए थे और आशंकित रहने लगे थे. यही वजह है कि झारखंड पुलिस ने इस तरह का कदम उठाया. धोनी काफ़ी थके हुए हैं और फिलहाल अपने शहर रांची में आराम कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण धोनी लगभग साढ़े तीन महीने बाद अपने शहर रांची आए हैं. वो ज़्यादातर वक़्त अपने मित्रों और परिवार के लोगों के बीच बिता रहे हैं. बीच-बीच में अगर वो डॉक्टर के पास जाते हैं या फिर अपने किसी मित्र के यहाँ तो उनके प्रशंसक उन्हें ऑटोग्राफ़ या फिर तस्वीर खिंचवाने के लिए घेर लेते हैं. महिला कमांडो धोनी जवान दिलों की धड़कन बन चुके हैं. अभी तक कुंवारे होने के चलते उनकी महिला प्रशंसकों नें एक तरह से उनका चलना-फिरना मुहाल कर दिया है.
वैसे धोनी की सुरक्षा में तैनात महिला कमांडो आदिवासी हैं और इस तरह की ड्यूटी का वो आनंद भी ले रहीं हैं. कड़े प्रशिक्षण के बाद उन्होंने सोचा था कि उनको किसी दुर्गम इलाके में तैनात किया जाएगा. धुरंधर क्रिकेटर की सुरक्षा के लिए तैनात कमांडो सीमा टोप्पो कहती हैं, "मैंने हमेशा धोनी को टीवी पर ही देखा था. पहली बार उन्हें करीब से देखने का मौका मिला है." यह बोलते बोलते वो शर्मा भी जातीं हैं. उनकी सहयोगी कमांडो कहतीं हैं, " धोनी सचमुच बहुत हैंडसम हैं ." बहरहाल झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एसएन प्रधान कहते हैं कि मीडिया को यह भी सोचना चाहिए कि महिला कमांडो ने भी वही प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो उनके पुरुष सहयोगियों ने किया है . वो पूछते हैं, " महिला प्रशंसकों को काबू में करने के लिए इससे बेहतर और क्या इंतज़ाम हो सकता है?" |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||