BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 जुलाई, 2008 को 02:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी को चॉकलेट से दूर रहने की सलाह

धोनी
धोनी ने आराम करने के लिए आजकल राँची में हैं
भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दांत तेज़ करवा लिए हैं.

दांतों की नई धार के साथ अब जब वो मैदान में उतरेंगे तो अपने दुश्मन टीमों के खिलाड़ियों के दांत और भी ज्यादा खट्टे कर सकेंगे.

वैसे यह सब कुछ करने के लिए उन्हें अच्छे बच्चों की तरह दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करना होगा.

यह सलाह उन्हें उनके डेंटिस्ट यानी दांतों के डॉक्टर रंजन देब ने दी है.

धोनी काफ़ी थके हुए हैं और फिलहाल अपने शहर रांची में आराम कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण धोनी लगभग साढ़े तीन महीने बाद अपने शहर रांची आए हैं.

इसी दौरान उन्होंने डॉक्टर देब की क्लीनिक में जाकर अपने दांतों के छेद भरवा लिए.

डॉक्टर देब का कहना है कि ज्यादा चॉकलेट खाने की वजह से माही के तीन दांतों में छेद हो गए थे जिसकी 'फिलिंग' उन्होंने कर दी है.

डॉक्टर साहब का कहना है, " मैंने उन्हें ज्यादा स्ट्रोंग एंटीबायोटिक नहीं दी है. बस हल्की दवाओं से काम चल जाएगा. मगर उन्हें थोड़ा सा परहेज़ करना होगा और दिन में दो बार ब्रश करना होगा."

एशिया कप के दौरान ही उनके दांतों में दर्द उठा था.

उन्होंने पकिस्तान में इसका इलाज भी करवाया था. मगर आराम करने जब वो अपने घर आए तो उन्हें लगा के आराम के साथ साथ वो अपने दांतों का इलाज भी करवा लें.

हॉट चाकलेट का शौक

वैसे मित्रों का कहना है कि माही को हॉट चॉकलेट बहुत पसंद है और अच्छे बच्चों की तरह उन्हें दूध पीने का भी बहुत शौक है.

 मैंने उन्हें ज्यादा स्ट्रोंग एंटीबायोटिक नहीं दी है. बस हल्की दवाओं से काम चल जाएगा. मगर उन्हें थोड़ा सा परहेज़ करना होगा और दिन में दो बार ब्रश करना होगा
रंजन देब, दांतों के डॉक्टर

मगर जब तक दांतों के डॉक्टर की दवाएं चल रहीं हैं माही को चॉकलेट से दूर रहना पड़ेगा.

धोनी के लिए अच्छी बात यह है कि दवाओं के चलने के बावजूद वो दूध पी सकते हैं.

डॉक्टर देब की माने तो हॉट चॉकलेट और दूध पीने के बाद धोनी को अपने दांत अच्छी तरह ब्रश करने चाहिए थे.

माही को भैंस का दूध बहुत पसंद है. शायद यही वजह है कि जब से वो रांची आए हैं उनके दूध वाले मुक्ति कुमार यादव की चांदी हो गई है.

मुक्ति कुमार यादव को गर्व है कि उनकी भैंसों का दूध पीकर ही माही मैदान में चव्वे और छक्के जड़ते हैं.

वो कहते हैं कि माही के आने के बाद से उनके घर में दूध की खपत बढ़ गई है.

हालांकि धोनी के पारिवारिक मित्रों का कहना है कि मिलने आने वालों की वजह से भी दूध की खपत बढ़ गई है.

वैसे माही रांची में हॉट चॉकलेट से दूर हैं और अपनी महिला फैंस से भी. मगर ऐसा भला कैसे हो सकता है.

इसे संयोग ही कहिए कि झारखंड सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए महिला कमांडो के दस्ते तैनात किए हैं.

महेंद्र धोनीआराम या राम राम
खिलाड़ियों को आराम देने के लिए बोर्ड ने पहल नहीं की तो नुक़सान होना तय.
धोनीथके धोनी घर पहुँचे
धोनी ने कहा कि वो काफ़ी थक गए हैं और आराम करना चाहते हैं.
महेंद्र सिंह धोनीमहेंद्र सिंह धोनी नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
इससे जुड़ी ख़बरें
धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी
08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले से ख़फ़ा क्रिकेट बोर्ड
12 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
गांगुली ने बंगाल छोड़ने की धमकी दी
10 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>