|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बहिष्कार का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर बहिष्कार का ख़तरा मँडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों को वहाँ न जाने की सलाह दी गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ही इस बात की पुष्टि की थी कि इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान ही करेगा. इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठाए थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ से जुड़े पॉल मार्श ने कहा है, "हमारे लिए ख़तरा इतना बड़ा है कि हम अपने क्रिकेटरों को वहाँ जाने की सलाह नहीं दे सकते." उनका कहना था, "हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी यही रुख़ अपनाएगा." इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से ही अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स का कहना है, "मेरे रुख़ में अभी भी कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है." न्यूज़ीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हीथ मिल ने भी कहा है कि वो अपने सदस्यों को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दे सकते. हीथ मिल ने कहा है, "हम मानते हैं कि आईसीसी ने अच्छा फ़ैसला नहीं किया है. हमें नहीं पता कि उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता पर कैसे रखा है और ये बेहद निराशाजनक है." उन्होंने कहा, "हमारी सलाह यही है कि खिलाड़ी मौजूदा हालात में पाकिस्तान न जाएँ. कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसने मुझसे कहा हो कि वहाँ जाने में कोई दिक्कत नहीं है." इंग्लैंड में खिलाड़ियों के संगठन के मुख्य कार्यकारी सीन मॉरिस ने भी इसी तरह की राय रखी है. उन्होंने कहा है, "सुरक्षा के मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हरसंभव कोशिश के बावजूद हम अभी भी चिंतित हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया नए नियम के तहत कुंबले की चुनौती24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया दूसरा दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के नाम24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||