|
अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद भारत मुश्किल में है. बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुक़सान पर 214 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग 128 और वीवीएस लक्ष्मण 13 रन पर नाबाद हैं. पहले दिन के खेल की ख़ासियत वीरेंदर सहवाग की शानदार पारी रही. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वाँ शतक लगाया और अभी भी वे पिच पर मौजूद हैं. सहवाग ने अपनी पारी में अभी तक 19 चौके और दो छक्के लगाए हैं. बारिश के कारण मैच में कई बार बाधा आई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की. ख़ासकर सहवाग ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. दूसरे छोर से गौतम गंभीर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया. पहले सत्र में जब बारिश के कारण मैच रोका गया उस समय भारत ने 29 ओवर में बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 151 रन बनाए थे. शतक मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो सहवाग ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए शतक पूरा किया. लेकिन इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया.
सबसे पहले गौतम गंभीर आउट हुए. उन्होंने 56 रन बनाए और अजंता मेंडिस की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े. इसके बाद राहुल द्रविड़ दो, सचिन तेंदुलकर पाँच और सौरभ गांगुली बिना खाता खोले आउट हो गए. भारतीय कैंप में निराशा देखी जा सकती थी. लेकिन दूसरे छोर पर सहवाग डटे रहे. इस समय सहवाग के साथ वीवीएस लक्ष्मण पिच पर हैं. श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस ने दो विकेट और चमिंडा वास ने दो विकट चटकाए. श्रीलंका ने पहले टेस्ट में भारत को पारी और 239 रनों से मात दी थी. भारतीय टीम: अनिल कुंबले (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान और ईशांत शर्मा श्रीलंका की टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), माइकल वैन्डॉर्ट, मलिंडा वर्नपुरा, कुमार संगकारा, थिलन समरवीरा, तिलकरत्ने दिलशान, प्रसन्ना जयवर्धने, चमिंडा वास, नूवान कुलशेखर, अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन | इससे जुड़ी ख़बरें डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||