|
सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी है. थकान के कारण ख़ुद को श्रीलंका के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सिरीज़ से अलग करने वाले महेंद्रसिंह धोनी वनडे टीम की कमान संभालेंगे और उपकप्तान की ज़िम्मेदारी युवराज सिंह को सौंपी गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने मुंबई में बैठक के बाद बताया कि टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम में सचिन तेंदुलकर, ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह की वापसी हुई है. इनके अलावा गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना और रोहित शर्मा और विराट कोहली, पार्थिव पटेल को टीम में स्थान दिया गया है लेकिन ईशांत शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह का कहना था कि ईशांत शर्मा को आराम दिया गया है. साथ ही श्रीसंत को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. वनडे सिरीज़ 18 अगस्त से श्रीलंका के दांबुला में शुरू होगी. इसी मैदान पर 20 अगस्त को दूसरा मैच भी खेला जाएगा. ये दोनों मैच दिन में खेले जाएंगे जबकि अंतिम तीन मैच रात दिन के होंगे. ये तीनों मैच कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम में 24, 26 और 29 अगस्त को खेले जाएंगे. टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह (उपकप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार, इरफ़ान पठान, विराट कोहली, मुनाफ़ पटेल और पार्थिव पटेल. चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर अशोक मनकड का निधन01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||