|
कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गॉल टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. भारत ने गॉल टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही सिरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहला टेस्ट भारत एक पारी और 239 रनों से हार गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए भारत ने चौथे दिन ही श्रीलंका को धूल चटा दी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अनिल कुंबले ने कहा, "जिस तरह हमने इस टेस्ट में खेल दिखाया है, उस पर मुझे गर्व है. पहले टेस्ट में तो हमारे साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. लेकिन दूसरे टेस्ट में हमने शानदार वापसी की." कुंबले ने कहा कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने काफ़ी संयम से काम लिया और शानदार जीत दिलाई. कप्तान ने ख़ासकर वीरेंदर सहवाग की जम कर सराहना की. प्रशंसा सहवाग ने पहली पारी में 201 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया. कुंबले ने ख़ासतौर पर सहवाग की पहली पारी का ज़िक्र किया.
कुंबले ने कहा, "वीरू ने पहली पारी में जैसी बल्लेबाज़ी दिखाई वो ज़बरदस्त थी. उन्होंने 329 रन में से 201 रन तो अकेले ही बना डाले. दूसरी पारी में भी सहवाग ने शानदार खेल दिखाया." कप्तान कुंबले ने सहवाग के अलावा हरभजन सिंह की भी सराहना की. भज्जी ने इस टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ईशांत शर्मा के योगदान की भी प्रशंसा की. ईशांत ने दूसरी पारी में भारत की ओर से शानदार गेंदबाज़ी की. दूसरी ओर श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने अपनी टीम की ख़राब बल्लेबाज़ी को हार के लिए ज़िम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि मैच के चौथे दिन 307 रन का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन बल्लेबाज़ तो पिच पर टिक ही नहीं पाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें वॉन और कॉलिंगवुड ने कप्तानी छोड़ी03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पूर्व क्रिकेटर अशोक मनकड का निधन01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||