|
विवादों से उबर गया हूँ: हरभजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी फॉर्म को वापस पाने के बाद हरभजन सिंह का कहना है कि वो दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं. श्रीलंका में दूसरे टेस्ट के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो हाल के विवादों से उबर गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में हरभजन ने 170 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे. हरभजन मैच में अपने प्रदर्शन से काफ़ी खुश हैं. उनका कहना था,'' विवादों से उबरना संतोषजनक है. मैं काफ़ी खुश हूँ और अब मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहता हूँ.'' हरभजन सिडनी में नस्लवादी टिप्पणी के विवाद में फंस गए थे. ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में श्रीशांत को थप्पड़ मारने के विवाद में फंस गए थे. इस मामले में उन पर पांच वन डे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस टेस्ट के प्रदर्शन के बाद हरभजन का कहना है कि धैर्य का आख़िरकार फल मिल गया है. उनका कहना था, '' मैंने इस टेस्ट में कोलंबो के मुक़ाबले ज्यादा धैर्य से काम लिया.'' उनका कहना था,'' मैंने यहां पर खुद ही कुछ अलग करने की कोशिश की. मैदान में चल रही हवा का फायदा उठाने के लिए मैंने थोड़ी तेज़ गेंद करने का फ़ैसला किया. इससे मुझे गेंद को ड्रिफ्ट कराने में मदद मिली.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत की बढ़त 237 रन की हुई02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सहवाग और भज्जी ने बढ़ाई उम्मीद01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत31 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच का स्कोर31 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए....02 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||