|
सहवाग और भज्जी ने बढ़ाई उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेंदर सहवाग की शानदार बल्लेबाज़ी और हरभजन सिंह की धारदार गेंदबाज़ी के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भारत की स्थिति अच्छी है. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के 329 रन के जवाब में श्रीलंका ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 215 रन बना लिए थे. कप्तान महेला जयवर्धने 46 और प्रसन्ना जयवर्धने पाँच रन बनाकर खेल रहे थे. हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और पाँच में से चार विकेट लिए और एक विकेट ज़हीर ख़ान को मिला. श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा ने 68 और मलिंडा वर्नपुरा ने 66 रन बनाए. इससे पहले भारत की पूरी टीम 329 रन बनाकर आउट हो गई. भारतीय पारी के स्टार रहे सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग. जिन्होंने 329 में से 201 रन ख़ुद बनाए. वीरेंदर सहवाग के अलावा शुरू में गौतम गंभीर और बाद में वीवीएस लक्ष्मण ही चल पाए. बाक़ी कोई भी खिलाड़ी पिच पर ज़्यादा देर टिक नहीं पाया. श्रीलंका की ओर से एक बार फिर बड़ी ख़तरा साबित हुए अजंता मेंडिस. एशिया कप के फ़ाइनल से उन्होंने भारतीय टीम को परेशान करने का जो सिलसिला शुरू किया वो अभी तक जारी है. उन्होंने भारत के छह खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. मुरलीधरन और चमिंडा वास को दो-दो विकेट मिले. भारतीय पारी टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने चार विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया. उस समय वीरेंदर सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण पिच पर थे.
दोनों ने संभल कर खेलना शुरू किया और रन भी जोड़े. लेकिन अच्छा खेल रहे वीवीएस लक्ष्मण एक ख़राब शॉट पर पवेलियन लौट गए. सहवाग और लक्ष्मण के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई. लक्ष्मण ने 39 रन बनाए. उसके बाद एक बार फिर खिलाड़ियों के आउट होने का सिलसिला शुरू हो गया. दूसरे छोर से वीरेंदर सहवाग डटे थे लेकिन दूसरे छोर से धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि शायद सहवाग अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए. लेकिन सहवाग ने संभल कर खेलते हुए दोहरा शतक पूरा किया. भारतीय पारी में सहवाग के नाबाद 201 रन के अलावा गौतम गंभीर ने 56 और वीवीएस लक्ष्मण ने 39 रन बनाए. राहुल द्रविड़ ने दो, सचिन तेंदुलकर ने पाँच, सौरभ गांगुली ने शून्य, दिनेश कार्तिक सात, अनिल कुंबले चार, हरभजन सिंह एक, ज़हीर ख़ान दो रन बनाए. ईशांत शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत31 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||