BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 अगस्त, 2008 को 18:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान
धोनी
क्रिकेट खिलाड़ियों में से सिर्फ़ सचिन को ही खेल रत्न मिला है
भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेल रत्न सम्मान के लिए चुना गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सम्मान के लिए धोनी को नामांकित किया था.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक अवॉर्ड के लिए नामांकित लोगों पर चर्चा करने के लिए मिल्खा सिंह की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की समिति ने दिल्ली में बैठक की और इस नतीजे पर पहुँची कि खेल रत्न महेंद्र सिंह धोनी को दिया जाए.

हालांकि कहा जा रहा है कि आधिकारिक घोषणा 20 अगस्त के बाद होगी.

बीसीसीआई अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने धोनी को खेल रत्न दिए जाने का स्वागत किया है.

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "दो मौकों पर हम चूक गए थे. एक बार राहुल द्रविडड को खेल रत्न नहीं मिला था और दूसरी बार युवराज को अर्जुन अवॉर्ड नहीं दिया गया. द्रविड़ अच्छी फ़ॉर्म में थे, हमने लगातार 16 मैच जीते थे,टीम अच्छा खेल रही थी फिर भी द्रविड़ को पुरस्कार नहीं मिला था. लेकिन हम खुश हैं कि धोनी को पुरस्कार मिला है."

धोनी का धमाल

अब तक के आँकड़े
वनडे मैच-3600 रन
टेस्ट मैच-1418 रन
सर्वाधिक वनडे स्कोर-183*

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के तहत भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ जीती और पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका में ट्वेन्टी-20 भी भारत को मिला.

सचिन तेंदुलकर के बाद खेल रत्न सम्मान पाने वाले धोनी दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं. सचिन को 1997-98 में ये अवॉर्ड मिला था.

खेल रत्न अवॉर्ड समेत अर्जुन और द्रोणाचार्य सम्मान राष्ट्रपति भवन में अगस्त 29 को दिए जाएँगे.

धोनी पहले भारतीय ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान बनें और फिर पिछले साल सितंबर में उन्हें वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया.

राहुल द्रविड़ ने टीम की कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद धोनी को चुना गया.

अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी और अलग अंदाज़ के लिए मशहूर धोनी की भारतीय क्रिकेट में एंट्री भी धमाकेदार रही थी.

धोनी भारतीय टीम में विकेटकीपर के रुप में शामिल हुए थे और अब उनकी गिनती बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होती है.

टीम में माही के नाम से पुकारे जाने वाले धोनी अब तक 115 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 3600 रन बनाए हैं. इन मैचों में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 183 नाबाद रनों का है. जबकि 29 टेस्ट मैचों में उन्होंने 47 की औसत से 1418 रन बनाए हैं.

इस समय श्रीलंका में चल रही टेस्ट सिरीज़ में धोनी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. धोनी ने कहा था कि उन्हें आराम की ज़रूरत है. वे आगामी वनडे सिरीज़ में खेलेंगे.

धोनीचॉकलेट का ख़ामियाज़ा!
वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दांतों के छेद भरवा लिए हैं.
धोनीमहिलाओं से दूर..
महिला प्रशंसकों से निपटने के लिए धोनी के आसपास रहेंगी महिला कमांडो.
इससे जुड़ी ख़बरें
केविन पीटरसन को मिली बागडोर
04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
थकान मिटाने राँची पहुँचे धोनी
13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>