|
धोनी टेस्ट कप्तानी के लिए तैयार: कर्स्टन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंपने की वकालत की है. उनका कहना है कि धोनी अब टेस्ट कप्तानी संभालने के लिए भी तैयार है. ग़ौरतलब है कि अभी तक अनिल कुबंले भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाले हुए हैं. गैरी कर्स्टन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, '' धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं लेकिन जल्दबाजी की कोई ज़रूरत नहीं है. अनिल ने शानदार काम किया है, वो बहुत अच्छे कप्तान हैं.'' उनका कहना था,'' धोनी को क्रिकेट की अच्छी समझ है. उनके पास परिस्थितियों को समझने का शानदार कौशल है. वो विश्व में सर्वश्रेष्ठ वन डे बल्लेबाज़ है. वो हर तरह की परिस्थितियां में अच्छा खेलते हैं और एक बढ़िया विकेटकीपर भी हैं.'' युवराज सिंह की लंबे समय से चल रही ख़राब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कर्स्टन ने कहा कि उन्हें मौजूदा अवकाश से वापसी करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा,'' सभी खिलाड़ी इस तरह के उतार चढ़ाव से गुजरते हैं. वो काफ़ी लंबे समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं जिससे आत्मविश्वास डगमगाता है. कभी-कभी इस तरह का ब्रेक बढ़िया काम करता है और वापसी में मददगार साबित होता है.'' गैरी कर्स्टन का कहना था, '' मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट से थोड़े दिन दूर रहना उनके लिए अच्छा साबित होगा. हम युवराज को बढ़िया बल्लेबाज़ी करते देखना चाहते हैं.'' वरिष्ठ खिलाड़ियों के बारे में कर्स्टन का कहना था कि उन्हें भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने की ज़रूरत है. |
इससे जुड़ी ख़बरें धोनी बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़28 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी: कर्स्टन08 जून, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस से निपटने के लिए धोनी का मंत्र25 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कर्स्टन भारतीय कोच बनने को तैयार04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया धोनी को मिलेगा खेल रत्न सम्मान04 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||