BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 अगस्त, 2008 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेंडिस से निपटने के लिए धोनी का मंत्र
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने माना कि जयवर्धने के रन बटोरते वक्त उनकी टीम तनाव में आ गई थी.
दिनों-दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत बनते जा रहे श्रीलंका के अजंता मेंडिस से निपटने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों को मंत्र दिया है.

मंत्र ये कि अगर मेंडिस पर दबाव बनाना है तो उन्हें ख़राब गेंदों पर बख़्शा न जाए, उनकी पिटाई की जाए.

धोनी ने कहा कि मेंडिस को सबक सिखाने के लिए भारतीय टीम को ध्यान रखना होगा कि अगर वह ख़राब गेंदे फेंकें तो उसकी पिटाई की जाए ताकि दबाव मेंडिस पर बने.

भारतीय कप्तान का कहना है कि अगर मेंडिस की गेंदों से बचने की कोशिश की जाएगी तो वे हावी हो जाएँगे.

पाकिस्तान में हुए एशिया कप के बाद से ही भारतीय टीम अजंता मेंडिस से परेशान है. मेंडिस ने भारतीय शीर्ष बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा है.

उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ हो रहे तीसरे वन-डे मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों के हाथ से छूटे कैचों के लिए भीड़ और दर्शकों के रंग-बिरंगे कपड़ों को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा कि दर्शकों के रंग-बिरंगे कपड़ों की वजह से खिलाड़ियों का ध्यान भंग हुआ और इसी कारण उनके हाथों से चार कैच छूटे.

मैदान पर भारत का प्रदर्शन इस मैच के दौरान काफ़ी ख़राब रहा था क्योंकि श्रीलंका जब बल्लेबाज़ी कर रहा था तब भारतीय टीम ने चार मौक़े गँवा दिए थे. इस वजह से भारत ने सिर्फ़ 33 रनों से जीत हासिल की जबकि एक समय उसकी स्थिति काफ़ी अच्छी थी.

मात्र 33 रनों से जीत हासिल करने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "श्रीलंका के दर्शक बहुत रंगीन कपड़े पहने हुए थे इसलिए गेंद का अंदाज़ लगा पाना मुश्किल हो रहा था, ख़ासकर रात में. मिट्टी लगने से गेंद गंदी भी हो गई थी."

टीम को तनाव

धोनी ने माना कि जब श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने तिलकरत्ने और थिलन तुषार के साथ लक्ष्य के क़रीब बढ़ रहे थे, तब भारतीय टीम तनाव में आ गई थी.

उन्होंने कहा, "जब जयवर्धने और थिलन तुषार रन पर रन बना रहे थे तब भारतीय टीम चिंतित हो गई थी."

 हर बल्लेबाज़ कभी अच्छे फ़ार्म में होता है तो कभी नहीं. संगकारा से सलामी बल्लेबाज़ी कराने के पीछे यह विचार था कि वे वरिष्ठ बल्लेबाज़ होने के नाते ज़्यादा देर तक खेल सकें
महेला जयवर्धने

चार गेंदबाज़ों की नीति के बारे में धोनी ने कहा, " हमें चार गेंदबाज़ों के साथ ही काम करना होगा. हमारे पास युवराज, रैना और विराट जैसे गेंदबाज़ हैं. हमें तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी."

भारत को 76 रन बनाकर जीत दिलाने वाले धोनी ने यह भी माना कि उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का अपना ढंग बदल दिया है.

चुनौती

उन्होंने कहा, "पहले भारत के पास ऐसे बल्लेबाज़ थे जो मैच के अंत तक खेलते थे और मैं बड़े शॉट ले सकता था. फिर भी मुझे खुशी है कि अब भी मैं 90 का स्ट्राइक रेट ले रहा हूँ. हालाँकि मुझे तब और ज़्यादा खुशी होगी जब यह रेट 100 से ऊपर रहे."

मेंडिस ने भारतीय टीम की नाक में दम कर रखा है

मैच में 94 रन बना कर टीम की स्थिति सुधारने वाले श्रीलंका के कप्तान जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम जीत हासिल करने के लायक नहीं थी.

मैच में सलामी बल्लेबाज़ कुमार संगकारा के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "जब कोई शतक बनाता है, तब आप कुछ नहीं पूछते. हर बल्लेबाज़ कभी अच्छे फ़ार्म में होता है तो कभी नहीं. संगकारा से सलामी बल्लेबाज़ी कराने के पीछे यह विचार था कि वे वरिष्ठ बल्लेबाज़ होने के नाते ज़्यादा देर तक खेल सकें."

जयवर्धने ने आत्मविश्वास से कहा कि वह जानते हैं कि उनकी टीम क्या कर रही है लेकिन उन्होंने कहा कि अपने ही देश में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल था क्योंकि यह बेहद चुनौतीपूर्ण था.

धोनीधोनी को खेल रत्न
भारतीय वनडे टीम के कप्तान धोनी को खेल रत्न सम्मान दिया जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनीमहेंद्र सिंह धोनी नंबर दो
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुँचे.
धोनीमेंडिस ख़तरा नहीं: धोनी
धोनी ने कहा कि आगामी टेस्ट सिरीज़ में खिलाड़ी मेंडिस को निपटा देंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'
19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
हमारे पक्ष में कुछ नहीं गया: धोनी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी
02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
एक कड़े मुक़ाबले को तैयार हैं-धोनी
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
धोनी की सलाह - 'नॉर्मल रहने का'
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'कामयाबी इतनी बड़ी, अब हुआ अहसास'
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
माही के शहर में जश्न का माहौल
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'विश्व कप में मेहनत काम आई'
24 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>