|
एक कड़े मुक़ाबले को तैयार हैं-धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्वेंटी20 विश्वकप की जीत को बीती बात बताते हुए कहा है कि टीम अब ऑस्ट्रेलिया के साथ कड़े मुक़ाबले के लिए तैयार है. पहली बार एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे धोनी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अपने साथ टीम के लिए अनुभव लेकर आएँगे. उनका कहना था कि वे जानते हैं कि वे कठिन परिस्थितियों में उनसे सुझावों की उम्मीद कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले एक दिवसीय सिरीज़ के एक दिन पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "वह बीती बात हो गई. हमने विश्वकप जीता वह अब बीती बात है. अब हमारा मुक़ाबला विश्ल चैंपियन से है और जब आप विश्वचैंपियन के साथ खेलते हैं तो आपको एक कड़े मुक़ाबले के लिए तैयार रहना चाहिए."
उनका कहना था, "हम इसके लिए तैयार है. टीम में हर कोई इसके लिए पूरी तरह तैयार है." हाल ही में ट्वेंटी20 विश्वकप जीतकर लौटी टीम के कप्तान धोनी ने कहा कि 50 ओवरों का मैच अलग होगा. यह पूछे जाने पर कि उनकी कप्तानी में तीन पूर्व कप्तान खेल रहे होंगे, तो उन्होंने कहा, "यक़ीनन इससे सहायता मिलेगी. यदि उनके अनुभव के बारे में सोचिए तो यह अद्बुत है. उन्होंने 300 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं. यक़ीनन इससे सहायता मिलेगी." उनका कहना था, "सीरिज़ के दौरान ज़रूर कठिन परिस्थियाँ आएँगी और ऐसी परिस्थितियों में मैं उनसे सहायता की उम्मीद कर सकता हूँ." धोनी यह कहना नहीं भूले, "हाँ युवराज भी तो साथ होंगे." हालांकि धोनी ने टीम के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन इससे जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, "यह किसी एक के प्रदर्शन की बात नहीं है यह टीम का खेल है. हम इसी तरह से ट्वेंटी20 में खेले थे." उनका कहना था कि दिन-रात का खेल है और वे परिस्थियाँ देखकर ही टीम के बारे में फ़ैसला लेंगे. 'कठिन चुनौती' ऑस्ट्रेलिया के प्रभारी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारत की टीम ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी हुई है और एकदिवसीय सीरिज़ में वे कठिन चुनौती का सामना करने जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने बंगलौर में कहा, "हम ट्वेंटी20 के सेमीफ़ाइनल में भारत से हार चुके हैं और उम्मीद है कि वे अभी भी वैसे ही आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे. हम जानते हैं कि वे एक कठिन चुनौती साबित होंगे." उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तरह तैयार है. हालांकि अप्रैल के विश्वकप के बाद से टीम में छह बदलाव हो चुके हैं. गिलक्रिस्ट ने भारत को पराकाष्ठाओं का देश बताते हुए कहा, "यदि वे जीतते हैं तो लोकप्रिय होते हैं और नहीं जीतते हैं तो लोकप्रियता चली जाती है. तो अब उन्हें तय करना है कि वे क्या चाहते हैं." | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||