BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अगस्त, 2008 को 02:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'
धोनी
धोनी ने माना कि पिच के आकलन में चूक हो गई थी
भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने माना है कि उनसे पिच को पढ़ने में ग़लती हुई थी.

इधर ख़बरें हैं कि भारत के प्रारंभिक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग चोट के कारण पूरी वनडे सिरीज़ से बाहर हो गए हैं.

ग़ौरतलब है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

मैच ख़त्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा, '' पिच के बारे में मेरा आकलन ग़लत साबित हुआ. सुबह गेंदबाज़ों के लिए करने को कुछ था और मुझे लगा कि ये स्थिति सिर्फ़ आधे घंटे तक रहेगी.''

उनका कहना था,'' पिच लंबे समय तक गेंदबाज़ों को मदद देती रही. लेकिन पूरा श्रेय श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को जाता है.''

 पिच के बारे में मेरा आकलन ग़लत साबित हुआ. सुबह गेंदबाज़ों के लिए करने को कुछ था और मुझे लगा कि ये स्थिति सिर्फ़ आधे घंटे तक रहेगी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के 146 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने केवल दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

हालांकि धोनी ने भारतीय गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की सराहना की.

उनका कहना था,'' मुनाफ़ और ज़हीर दोनों ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन मेरे ख्याल से यह काफ़ी नहीं था.''

दूसरी ओर श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की और कहा कि टीम पूरी दमखम से खेली.

अजंता मेंडिस के बारे में जयवर्धने ने कहा, '' भारतीय बल्लेबाज़ मेंडिस के ख़िलाफ़ कोई जोखिम नहीं उठा रहे थे, इसलिए हमने उन्हें रोक लिया और उसी दौरान दूसरे गेंदबाज़ों से गेंदबाज़ी करवाई.''

हरभजन सिंह'विवादों से उबर गया हूँ'
हरभजन का कहना है कि अच्छे प्रदर्शन के बाद वो राहत महसूस कर रहे हैं.
सचिनसचिन बाहर हुए
सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में
18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती
11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी
07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता
03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
भारत पारी और 239 रन से हारा
26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>