BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 अगस्त, 2008 को 11:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर
सचिन
सचिन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोहनी में लगी चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे. एस बदरीनाथ उनकी जगह लेंगे.

सचिन को कोलंबो टेस्ट के दौरान फ़ील्डिंग करते समय बाएँ हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी.

वो इसी कोहनी 'टेनिस एल्बो' में चोट से लंबे अरसे तक जूझ चुके हैं.

ताज़ा चोट कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान लगी है. गेंद सीधे उनकी कोहनी में लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

एमआरआई स्कैन के मुताबिक उनके हाथ में सूजन है.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को 18 से 29 अगस्त के बीच पाँच एकदिवसीय मैच खेलने हैं.

सचिन तेंदुलकर को श्रीलंका और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम में शामिल किया गया था.

हालाँकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में सचिन का प्रदर्शन उम्दा नहीं रहा. कोलंबो टेस्ट की दूसरी पारी में वो 14 रन बनाकर आउट हुए.

उनकी जगह टीम में शामिल किए एस बदरीनाथ के पास इस मौके को भुनाने को सुनहरा अवसर है.

तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने ट्वेंटी-ट्वेंटी आईपीएल मुक़ाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी
07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे
29 जून, 2008 | खेल की दुनिया
दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं
29 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>