|
चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोहनी में लगी चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे. एस बदरीनाथ उनकी जगह लेंगे. सचिन को कोलंबो टेस्ट के दौरान फ़ील्डिंग करते समय बाएँ हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी. वो इसी कोहनी 'टेनिस एल्बो' में चोट से लंबे अरसे तक जूझ चुके हैं. ताज़ा चोट कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान लगी है. गेंद सीधे उनकी कोहनी में लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. एमआरआई स्कैन के मुताबिक उनके हाथ में सूजन है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को 18 से 29 अगस्त के बीच पाँच एकदिवसीय मैच खेलने हैं. सचिन तेंदुलकर को श्रीलंका और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में सचिन का प्रदर्शन उम्दा नहीं रहा. कोलंबो टेस्ट की दूसरी पारी में वो 14 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह टीम में शामिल किए एस बदरीनाथ के पास इस मौके को भुनाने को सुनहरा अवसर है. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने ट्वेंटी-ट्वेंटी आईपीएल मुक़ाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे29 जून, 2008 | खेल की दुनिया दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं29 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||