|
पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के 146 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पहले एकदिवसीय मैच में 35 ओवर में दो विकेट खो कर एक आसान जीत हासिल की. हालांकि एक समय श्रीलंका के दो विकेट महज़ 45 रन पर गिर चुके थे, लेकिन कप्तान जयवर्धने और कप्पुगेदरा की सीधी हुई बल्लेबाज़ी ने श्रीलंका को आसानी से जीत के लक्ष्य तक पहुँचा दिया. जयवर्धने और कप्पुगेदरा नाबाद रहे. दोनों के बीच 102 रनों की पार्टनरशिप रही. इससे पहले सनत जयसूर्या 10 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें मुनाफ़ पटेल की गेंद पर इरफ़ान पठान ने कैच किया. कुमार संगकारा को भी मुनाफ़ पटेल ने 19 रनों पर कैच आउट किया. श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट शृंखला में हार के बाद अब पहले एकदिवसीय मैच में भारत का प्रदर्शन अत्यंत ख़राब रहा है और पूरी टीम मात्र 146 रनों पर आउट हो गई है. ख़राब बल्लेबाज़ी दांबुला में हो रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सका. श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने शुरु से ही भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा और सिर्फ 46 ओवरों में पूरी टीम आउट हो गई. मुरलीधरन और मेंडिस ने जहां तीन तीन विकेट लिए वहीं कुलशेखरा ने दो विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर सबसे पहले बिना खाता खोले आउट हुए. गंभीर वास की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली ( 12) और सुरेश रैना (17) जल्दी जल्दी आउट हो गए. विराट कोहली कुलशेखरा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए जबकि रैना को कुलशेखरा की गेंद पर सिल्वा ने कैच किया. युवराज सिंह को पांच रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका फ़ायदा नहीं उठा पाए. 23 रन के निजी स्कोर पर उन्हें मेंडिस ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद 75 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा भी आउट हुए. उन्होंने 19 रन बनाए. रोहित शर्मा को तुषार की गेंद पर जयवर्धने ने कैच किया. कप्तान धोनी और इरफान पठान भी कुछ नहीं कर पाए और मात्र छह रन बना पाए. धोनी को मेंडिस ने महेला जयवर्धने के हाथों कैच करा दिया. पठान मुरली की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. इसके बाद ज़हीर खान और हरभजन सिंह ने थोड़ी देर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं सके. भारतीय प्रारंभिक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भरोसा है कि युवा खिलाड़ियों मदद से वो श्रीलंका को हराने में सफल होंगे. धोनी का कहना है कि सुरेश रैना, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, इरफ़ान पठान और प्रवीण कुमार जैसे नौजवान खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल और प्रज्ञान ओझा श्रीलंकाई टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), जयसूर्या, संगकारा, , सिल्वा, दिलशान, वास, तुषारा, कपलाशेखरा, कप्पुगेदरा, मेंडिस और मुरलीधरन |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले वनडे में सहवाग का खेलना संदिग्ध17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बहिष्कार का ख़तरा25 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||