|
कर्स्टन भारतीय कोच बनने को तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को लेकर अनिश्चितता समाप्त हो गई है और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व प्रारंभिक बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन ने इस पद को स्वीकार कर लिया है. गैरी कर्स्टन ने समाचार माध्यमों से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के कोच बनने के दो साल के अनुबंध को स्वीकार कर लिया है. कर्स्टन का कहना था कि वो अगले साल एक मार्च से इस पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे. हालांकि वो भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर से बातचीत में उन्होंने कहा,'' जिस टीम के समर्थन में ऐसा जुनून देखने को मिलता हो, उसका कोच बनना बड़े गर्व की बात है. मैं जानता हूँ कि ये मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी चुनौती है.'' उनका कहना था कि वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान मौजूद रहेंगे ताकि हस्तांतरण आसान हो सके. मुलाक़ात गैरी कर्स्टन का कहना था कि भारतीय टीम के 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उनकी खिलाड़ियों से मिलने की योजना है. कर्स्टन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भारतीय टीम के कोच रहेंगे. उनका कहना था,'' मैं बता नहीं सकता कि कितनी बेसब्री से मैं उसका इंतज़ार कर रहा हूँ. इसमें कोई शक नहीं कि ये सिरीज़ मेरे लिए विशेष होगी.'' चालीस वर्षीय गैरी कर्स्टन ने दक्षिण अफ़्रीका की ओर से 101 टेस्ट मैच खेले हैं. ग़ौरतलब कि विश्व कप के बाद तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इससे पहले बोर्ड ने ग्राहम फोर्ड का भी इंटरव्यू लिया था लेकिन वो कोच बन नहीं पाए. कर्स्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का नाम भी चर्चा में था और कहा यह भी जा रहा है कि बोर्ड की चयन समिति ने बुकानन से भी संपर्क किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हरभजन टेस्ट टीम में वापस, गंभीर बाहर14 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||