BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 दिसंबर, 2007 को 17:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्स्टन भारतीय कोच बनने को तैयार
गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ़्रीका के सफल प्रारंभिक बल्लेबाज़ रहे हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को लेकर अनिश्चितता समाप्त हो गई है और दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व प्रारंभिक बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन ने इस पद को स्वीकार कर लिया है.

गैरी कर्स्टन ने समाचार माध्यमों से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के कोच बनने के दो साल के अनुबंध को स्वीकार कर लिया है.

कर्स्टन का कहना था कि वो अगले साल एक मार्च से इस पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

हालांकि वो भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे.

समाचार एजेंसी रॉयटर से बातचीत में उन्होंने कहा,'' जिस टीम के समर्थन में ऐसा जुनून देखने को मिलता हो, उसका कोच बनना बड़े गर्व की बात है. मैं जानता हूँ कि ये मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी चुनौती है.''

उनका कहना था कि वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान मौजूद रहेंगे ताकि हस्तांतरण आसान हो सके.

मुलाक़ात

गैरी कर्स्टन का कहना था कि भारतीय टीम के 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उनकी खिलाड़ियों से मिलने की योजना है.

 जिस टीम के समर्थन में ऐसा जुनून देखने को मिलता हो, उसका कोच बनना बड़े गर्व की बात है. मैं जानता हूँ कि ये मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी चुनौती है
गैरी कर्स्टन

कर्स्टन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भारतीय टीम के कोच रहेंगे.

उनका कहना था,'' मैं बता नहीं सकता कि कितनी बेसब्री से मैं उसका इंतज़ार कर रहा हूँ. इसमें कोई शक नहीं कि ये सिरीज़ मेरे लिए विशेष होगी.''

चालीस वर्षीय गैरी कर्स्टन ने दक्षिण अफ़्रीका की ओर से 101 टेस्ट मैच खेले हैं.

ग़ौरतलब कि विश्व कप के बाद तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इससे पहले बोर्ड ने ग्राहम फोर्ड का भी इंटरव्यू लिया था लेकिन वो कोच बन नहीं पाए.

कर्स्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का नाम भी चर्चा में था और कहा यह भी जा रहा है कि बोर्ड की चयन समिति ने बुकानन से भी संपर्क किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोच पद के प्रबल दावेदार कर्स्टन
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला
19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>