BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 22:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
जयसूर्या
जयसूर्या का कहना है कि वो एकदिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे
श्रीलंका के ऑलराउंडर सनत जयसूर्या ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ के पहले टेस्ट के बाद रिटायर होने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो एकदिवसीय मैच खेलते रहेंगे.

जयसूर्या का कहना था,'' मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 100 से अधिक टेस्ट खेल चुका हूँ. मैंने सिरीज़ शुरू होने से पहले ही सोच लिया था कि मैं यहाँ टेस्ट करियर समाप्त करूँगा.''

उनका कहना था,'' टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का ये सबसे उपयुक्त अवसर है.''

सोमवार को जयसूर्या ने शानदार बल्लेबाज़ की और इंग्लैंड के गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की छहों गेंदों को सीमा से पार पहुँचा दिया.

उनके अलावा वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल्स दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ओवर की सभी गेंदों पर चौके जड़े हैं.

 मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 100 से अधिक टेस्ट खेल चुका हूँ. मैंने सिरीज़ शुरू होने से पहले ही सोच लिया था कि मैं यहाँ टेस्ट करियर समाप्त करूँगा
जयसूर्या

जयसूर्या ने 110 टेस्ट खेले हैं और 40 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं. लेकिन वो वनडे मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.

उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1989 में की लेकिन 1996 में वो अपने आपको सलामी बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित कर पाए.

सन् 1996 का विश्व कप जीतनेवाली श्रीलंकाई टीम के वो सबसे चमकदार सितारे थे.

जयसूर्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से क्रिकेट के दीवानों का दिल जीत लिया था.

इसके अलावा जयसूर्या ने कोलंबो में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में 340 रनों का निजी स्कोर खड़ा कर अपना नाम रिकार्डों की किताब में दर्ज़ करा लिया था.

सन् 2006 में 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी.

लेकिन उनके फ़ैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी हो गई और प्रबंधन बदलने के साथ ही उन्होंने अपने फ़ैसले को वापस ले लिया था.

जयसूर्याफिर चमके जयसूर्या
जयसूर्या ने करियर के ढलान पर साबित किया उनमें में अभी बहुत दम बाक़ी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बदली छँटी जयसूर्या फिर चमके
23 अक्तूबर, 2004 | खेल की दुनिया
टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी
11 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया
सेहत से परेशान जयसूर्या
12 मई, 2003 | खेल की दुनिया
जयसूर्या ने छोड़ी कप्तानी
10 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>