|
जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ऑलराउंडर सनत जयसूर्या ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ के पहले टेस्ट के बाद रिटायर होने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो एकदिवसीय मैच खेलते रहेंगे. जयसूर्या का कहना था,'' मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं 100 से अधिक टेस्ट खेल चुका हूँ. मैंने सिरीज़ शुरू होने से पहले ही सोच लिया था कि मैं यहाँ टेस्ट करियर समाप्त करूँगा.'' उनका कहना था,'' टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का ये सबसे उपयुक्त अवसर है.'' सोमवार को जयसूर्या ने शानदार बल्लेबाज़ की और इंग्लैंड के गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की छहों गेंदों को सीमा से पार पहुँचा दिया. उनके अलावा वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल्स दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ओवर की सभी गेंदों पर चौके जड़े हैं. जयसूर्या ने 110 टेस्ट खेले हैं और 40 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं. लेकिन वो वनडे मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1989 में की लेकिन 1996 में वो अपने आपको सलामी बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित कर पाए. सन् 1996 का विश्व कप जीतनेवाली श्रीलंकाई टीम के वो सबसे चमकदार सितारे थे. जयसूर्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से क्रिकेट के दीवानों का दिल जीत लिया था. इसके अलावा जयसूर्या ने कोलंबो में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में 340 रनों का निजी स्कोर खड़ा कर अपना नाम रिकार्डों की किताब में दर्ज़ करा लिया था. सन् 2006 में 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी. लेकिन उनके फ़ैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी हो गई और प्रबंधन बदलने के साथ ही उन्होंने अपने फ़ैसले को वापस ले लिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल25 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया 'टेस्ट में जयसूर्या की वापसी संभव'08 मई, 2006 | खेल की दुनिया बदली छँटी जयसूर्या फिर चमके23 अक्तूबर, 2004 | खेल की दुनिया टेस्ट टीम से जयसूर्या की छुट्टी11 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया सेहत से परेशान जयसूर्या12 मई, 2003 | खेल की दुनिया जयसूर्या ने छोड़ी कप्तानी10 अप्रैल, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||