|
सदी के महानतम बल्लेबाज़ की जन्मशती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसी सदी के महानतम बल्लेबाज़ सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बुधवार को जन्मशताब्दी है और इस मौक़े पर ऑस्ट्रेलिया में विशेष समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. पीढ़ियाँ बदलीं लेकिन ब्रैडमैन की ऊँचाई को कोई नहीं छू पाया है. उन्हे ‘डॉन’ के नाम से पुकारा जाता है. वो 1930 से 1949 के बीच क्रिकेट की दुनिया में छाए रहे और उन्होंने क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक औसत 99.94 से रन बनाए. वर्ष 1948 में ब्रिटेन के ओवल के मैदान पर अंतिम टेस्ट में वो केवल चार रन ही बना पाए, अन्यथा उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 100 तक पहुँच जाता जिसकी बराबरी करना शायद कभी संभव नहीं होता. ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रभाव आज भी महसूस किया जाता है. हालांकि वो उस दौरान केवल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही खेल पाए लेकिन उनका असर पूरे क्रिकेट जगत में महसूस किया जाता है. वर्ष 1930 की सिरीज़ के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बॉडीलाइन यानि शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाज़ी की जिससे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. उस सिरीज़ में भी डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 56 के औसत से रन बनाए थे. आधुनिक क्रिकेट में ब्रैडमैन के आसपास कोई बल्लेबाज़ पहुँचा है तो वो हैं भारत के सचिन तेंदुलकर. समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना था, '' ब्रैडमैन का स्तर कुछ अलग ही था. उन्होंने जो हासिल किया, वो किसी भी खिलाड़ी की पहुँच से बाहर है.'' उनका कहना है,'' मुझे नहीं लगता किसी भी खेल में कोई उनके स्तर को छू सकता है.'' ब्रैडमैन का सफ़र डोनॉल्ड ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त, 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनका निधन 92 वर्ष की उम्र में हुआ था.
ब्रैडमैन ने अपना टेस्ट कैरियर ब्रिस्वेन में 1928 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू किया था. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 1948 में ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था. अपने 52 टेस्ट के कैरियर में ब्रैडमैन ने 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए थे जिनमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. हालाँकि ब्रैडमैन के बाद अनेक बल्लेबाज़ों ने उनके 6996 रन के स्कोर को पार कर लिया है. लेकिन कोई भी उनके 99.94 के औसत के आसपास भी नहीं पहुँच पाया है. उन्हें वर्ष 1931 में 'विज़्डन क्रिकेट ऑफ़ द ईयर' चुना गया था. सन् 1949 में ब्रैडमैन को क्रिकेट के प्रति उनकी सेवाओं के लिए नाइट हुड की उपाधि प्रदान की गई थी. वर्ष 1996 में उन्हें 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हाल ऑफ़ फेम' में शामिल किया गया था. अपनी उपलब्धियों की वजह से ब्रैडमैन क्रिकेट की किवदंती बन चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पोंटिंग का 29वां शतक, ब्रैडमैन की बराबरी25 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया कम हो रही है ब्रैडमैन में दिलचस्पी02 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा था'24 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्रैडमैन की टोपी बिकी30 जून, 2003 | खेल की दुनिया स्टीव वॉ के नए रिकॉर्ड 03 मई, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||