|
पोंटिंग का 29वां शतक, ब्रैडमैन की बराबरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने ही देश के महान खिलाड़ी डोनल्ड ब्रैडमैन के 29 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पोंटिंग ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ये कीर्तिमान हासिल किया. रिकी पोंटिंग ने ये कीर्तीमान अपने 102वें टेस्ट में बनाया. डॉन ब्रैडमैन ने ये रिकॉर्ड 52 टेस्ट मैचों में ही हासिल कर लिया था.
ब्रैडमैन से तुलना किए जाने पर पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि लोग ये देखेंगे कि 29 शतक लगाने में मैने कितने मैच लिए, डॉन ब्रैडमैन से लगभग दोगुने.” टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर ने नाम हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 35 शतक बनाए हैं. जबकि वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा 123 टेस्ट मैचों में 31 शतक बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में रिकी पोंटिंग के रन बनाने का औसत 50 के ऊपर है जबकि डॉन ब्रैडमैन का औसत 99.94 है. डॉन ब्रैडमैन अपने आख़िरी टेस्ट मैच में बिना रन बनाए आउट हो गए थे जिस कारण उनका औसत 99.94 रह गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'क्रिकेट खिलाड़ियों पर रंगभेदी टिप्पणी'21 मार्च, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका की ऐतिहासिक जीत12 मार्च, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने शान से जीती वीबी सिरीज़14 फ़रवरी, 2006 | खेल सौवें टेस्ट में पोंटिंग के दो शतक06 जनवरी, 2006 | खेल वॉर्न को पोंटिंग की नसीहत23 अक्तूबर, 2005 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को रौंदा06 नवंबर, 2005 | खेल विज़डन में भारत के पाँच क्रिकेटर01 मई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||