BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 मार्च, 2006 को 16:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका की ऐतिहासिक जीत
हर्शेल गिब्स
दक्षिण अफ़्रीका ने एक विकेट से मैच जीता
जोहानसबर्ग में हुए ऐतिहासिक वन डे क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने 434 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया है.

मैच में 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वन डे क्रिकेट मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

लेकिन रनों का ये पहाड़ भी दक्षिण अफ़्रीका के हौसले कम करने में नाक़ामयाब रहा. उसने आख़िरी ओवर में एक गेंद बाक़ी रहते 438 रन बना दिए.

इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने मैच के साथ-साथ क्रिकेट सिरीज़ पर भी 3-2 से कब्ज़ा कर लिया.

गिब्स का कमाल

इस मैच में आख़िरी गेंद तक मैच का रोमांच बना रहा. दक्षिण अफ़्रीका को जिताने के लिए आख़िरी रन मार्क बाउचर ने बनाया और वो भी चौका लगाकर.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी
हर्शेल गिब्स 175 रन
ग्रेम स्मिथ 90 रन
मार्क बाउचर 50 रन

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हर्शेल गिब्स ने शानदार 175 रन बनाए तो बाउचर ने अहम 50 रनों का योगदान दिया.

गिब्स ने 175 रन का स्कोर मात्र 111 गेंदों में खड़ा किया. उन्होंने 21 चौके और सात छक्के लगाए.

इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की थी.

साइमन कैटिच और गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रलिया के लिए बेहतरीन शुरुआत की.

उसके बाद कप्तान रिकी पोंटिग ने धुधाँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 105 गेंदों में शानदार 164 रन बनाए थे. उन्होंने 12 चौके और नौ छक्के लगाए.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी

टीम
गिब्स ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए 175 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने 434 का स्कोर चार विकेट के नुक़सान पर बनाया.

जवाबी पारी में दक्षिण अफ़्रीका के लिए गिब्स और कप्तान ग्रेम स्मिथ ने धमाकेधार शुरुआत की.

दक्षिण अफ़्रीका ने पहले 21 ओवरों में 187 रन बना लिए थे और 435 रनों का विशाल स्कोर दक्षिण अफ़्रीका टीम की पहुँच में दिखने लगा.

फिर गिब्स के आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका मुश्किल में पड़ गया. मगर छठे नंबर पर खेलने उतरे मार्क बाउचर ने आकर टीम का मोर्चा सँभाला.

रोमांच

एक समय आख़िरी सात ओवरों से दक्षिण अफ़्रीका को 77 रनों की ज़रूरत थी और उसके लिए ये लक्ष्य हासिल करना थोड़ा मुश्किल ही लग रहा था.

वन डे मैचों में सबसे बड़े स्कोर
438-9 दक्षिण अफ़्रीका-आस्ट्रेलिया, 2005-06
434-4 आस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ़्रीका, 2005-06
398-5 श्रीलंका- कीनिया, 1995-96
397-5 न्यूज़ीलैंड- ज़िम्बाब्वे 2005-06
391-4 इंग्लैंड- बांग्लादेश, 2005
376-2 भारत-न्यूज़ीलैंड, 1999-2000
373-6 भारत-श्रीलंका, 1999
371-9 पाकिस्तान-श्रीलंका, 1996-97

लेकिन इस रोमांचक मैच में हर गेंद के साथ मैच का रुख़ पल-पल बदल रहा था. आख़िरी के ओवरों में दक्षिण अफ़्रीका के लिए जोहन वैन डर वैथ ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए और रोजर टेलेमाचुस ने छह गेंदों में 12 बनाए.

इसके चलते एक बार फिर मैच रोमांचक स्थिति में आ गया.

अंतिम ओवर में तो दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए चार गेंदों में केवल दो रन चाहिए थे. मैच अपने पूरे शबाब पर था कि एंड्रयू हॉल ब्रेट ली को अपना विकेट गवाँ बैठे.

लेकिन दूसरे छोर पर काफ़ी देर से टिके मार्क बाउचर ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और चौका लगाकर शानदार अंदाज़ से दक्षिण अफ़्रीका को जीत दिलाई.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिक लुइस काफ़ी महँगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवरों में कुल 113 रन दिए, इस तरह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे महँगे 10 ओवर करने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>