|
ऑस्ट्रेलिया ने शान से जीती वीबी सिरीज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर घरेलू मैदान पर हुई वीबी सिरीज़ त्रिकोणीय प्रतियोगिता जीत ली है. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर और तीन गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. तीसरा फ़ाइनल निर्णायक था क्योंकि इसके पहले श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीत चुके थे. प्रतियोगिता की तीसरी टीम दक्षिण अफ़्रीका थी. ब्रिस्बेन में तीसरे फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को शानदार तरीक़े से नौ विकेट से परास्त कर कप पर कब्ज़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों एडम गिलक्रिस्ट और साइमन काटिच ने पहले विकेट के लिए 196 रन जोड़कर अपनी टीम की विजय का रास्ता बना दिया. दोनों ने शतक लगाए. गिलक्रिस्ट 122 रन बनाकर आउट हो गए जबकि काटिच 107 रन बनाकर नाबाद रहे. मैन ऑफ़ द मैच गिलक्रिस्ट ने अपने 122 रन केवल 91 गेंदों में बनाए जिसमें उन्होंने 13 चौके जड़े और चार छक्के लगाए. वैसे वे भाग्यशाली भी रहे क्योंकि जब वे 20 रन पर थे तब सनत जयसूर्या ने लॉन्ग ऑफ़ पर उनका एक कैच छोड़ दिया था. श्रीलंका
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी और उन्होंने 50 ओवरों में 266 रन का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने केवल 28 रन पर दो विकेट गँवा दिए थे. इसके बाद महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने शतकीय साझेदारी कर स्थिति संभाली. जयवर्धने 86 और संगकारा 59 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए अंतिम 10 ओवर बहुत ख़राब रहे और उन्होंने 61 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए. ब्रिस्बेन की विकेट बल्लेबाज़ों की मददगार मानी जाती है और ऐसे में वहाँ अंतिम ओवरों में और स्कोर किए जा सकते थे. श्रीलंका की ओर से रसेल आर्नल्ड ने 76 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से एन डब्ल्यू ब्रेकेन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि श्रीलंका की तरफ़ से एकमात्र विकेट मुथैया मुरलीधरन को मिला जिन्होंने गिलक्रिस्ट को बोल्ड कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका हारा, श्रीलंका फ़ाइनल में07 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||