|
श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुलशेखरा और मेंडिस की शानदार गेंदबाज़ी के बूते श्रीलंका ने भारत को पाँचवे वनडे में 112 रनों से हरा दिया है. हालाँकि सिरीज़ भारत के नाम रही. पाँचवे और सिरीज़ के आख़िरी वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 227 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाज़ों ने जीत के लिए 228 रन बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर शुरुआत की लेकिन बारिश के कारण आई बाधा के कारण भारत को 44 ओवर में 216 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. लेकिन पूरी भारतीय टीम 27वें ओवर में महज 103 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस और कुलशेखरा ने चार-चार विकेट लिए. मेहमान टीम बेहतर शुरुआत पाने के बाद पहला विकेट गिरते ही मुश्किल में फँस गई. एक समय भारत का स्कोर 15 वें ओवर में दो विकेट पर 70 रन था लेकिन इसके बाद महज 33 रनों के अंतराल में शेष आठो बल्लेबाज़ चलता बने. भारत का पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिरा. गौतम गंभीर फिर नाकाम रहे और सिर्फ़ 11 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे और वे 31 रन बनाकर आउट हुए. चौथे वनडे मैच के हीरो सुरेश रैना ज़्यादा नहीं चल पाए और सिर्फ़ 10 रन बनाकर ही आउट हो गए. बारिश के कारण मैच में बाधा आई और जब मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा सिर्फ़ तीन रन पर ही आउट हो गए. युवराज भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 17 रन बनाकर अजंता मेंडिस का शिकार बने. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सिर्फ़ एक रन ही बना पाए. उनका विकेट दिलहारा फ़र्नांडो ने लिया. इसके बाद इरफ़ान पठान सात रन बनाकर और ज़हीर ख़ान तीन रन बनाकर मेंडिस के शिकार बने. आरपी सिंह चार के निजी स्कोर पर दिलहारा फ़र्नांडो के शिकार बने. आख़िर विकेट प्रज्ञान ओझा के रुप में गिरा जिन्हें मेंडिस ने अपना चौथा शिकार बनाया. श्रीलंका की पारी कोलंबो में हो रहे दिन-रात के इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 227 रन बनाए.
इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर मलिंडा वर्नपुरा और महेला उदावते ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन पहले वर्नपुरा 30 रन पर और उदावते 43 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एक बार फिर श्रीलंका की टीम पर दबाव आ गया. कुमार संगकारा सिर्फ़ एक रन पर और कप्तान महेला जयवर्धने सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हो गए. कपूगेदरा थोड़ी देर पिच पर रुके और उन्होंने 26 रन भी बनाए. इन सबके बीच श्रीलंका की रन गति प्रभावित हुई. बाद में थिलन तुषार और जेहान मुबारक ने अच्छी साझेदारी की और श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुँचाया. जेहान मुबारक 47 और थिलन तुषार 54 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा और इरफ़ान पठान ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट आरपी सिंह को और एक विकेट ज़हीर ख़ान को मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़28 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने मैच के साथ सिरीज़ भी जीती27 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सदी के महानतम बल्लेबाज़ की जन्मशती27 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया बारिश के कारण वनडे मैच स्थगित26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस से निपटने के लिए धोनी का मंत्र25 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के दीवाने हैं उसैन बोल्ट24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||