|
भारत ने मैच के साथ सिरीज़ भी जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ चौथे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने वनडे मैचों की ये सिरीज़ 3-1 से जीत ली है. भारत ने जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई. भारत ने इससे पहले श्रीलंका में ही उसके ख़िलाफ़ एक बार भी वनडे सिरीज़ नहीं जीती थी. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी की और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 258 रन बनाकर आउट हुई. सबसे ज़्यादा योगदान रहा सुरेश रैना (76 रन)और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने 71 रन बनाए. सुरेश रैना को मैच ऑफ़ द मैच भी चुना गया. श्रीलंका की ओर से जयसूर्या (60 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ नहीं चल पाया. श्रीलंकाई पारी की शुरुआत जयसूर्या और वर्णपुरा ने की लेकिन सातवें ओवर में मुनाफ़ पटेल ने वर्णपुरा को आउट कर दिया. उन्होंने 18 गेंदे खेली लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उनकी जगह आए संगकारा को भी मुनाफ़ पटेल ने पैर नहीं जमाने दिए और छह रन पर आउट कर दिया. जयसूर्या ने मैदान पर ख़ूब शॉट लगाए और केवल 47 गेंदों (8 x 4, 1 x 6) में अर्धशतक पूरा किया. 18वें ओवर में 60 के स्कोर पर वे हरभजन की गेंद पर आउट हुए. उस समय श्रीलंका का स्कोर था तीन विकेट पर 74 रन. इसके बाद श्रीलंका के विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए. कापुगेडेरा और वास के रूप में छठा और सातवां विकेट युवराज सिंह ने लिया. पूरी टीम 212 में सिमट गई. भारतीय पारी
भारतीय पारी की शुरूआत विराट कोहली और गौतम गंभीर ने की. गंभीर 10वें ओवर में कुलसेखरा का शिकार बने और 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 13वें ओवर ने चामिंडा वास ने युवराज को चलता किया. युवराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ये वनडे मैचों में वास का 400वां विकेट था. इस बीच विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने सात चौकों की मदद से 54 रन बनाए लेकिन 18वें ओवर में तुषारा की गेंद का शिकार हो बैठे. उस समय भारत का स्कोर था तीन विकेट पर 81 रन. लेकिन इसके बाद कमानी संभाली सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. रैना अच्छी फ़ॉर्म में थे और उन्होंने अपने 50 रन पाँच चौकों की मदद से 56 गेंदों में पूरे किए. जबकि धोनी ने तीन चौकों की मदद से 60 गेंदों में अर्धशतक बनाया. दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया. 41वें ओवर में रैना 76 के स्कोर पर तुषारा की गेंद का शिकार हो गए तो 43वें ओवर में तुषारा ने ही धोनी को 71 के स्कोर पर आउट किया. पर आउट होने से पहले दोनों भारत को 200 के पार ज़रूर ले गए.
लेकिन धोनी और रैना के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और बाकी के पाँच विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. 46वें ओवर में मुरलीधरन ने बद्रीनाथ के रूप में छठा झटका दिया. हरभजन सिंह दो रन बनाकर रन आउट हो गए तो ज़हीर खान और प्रवीण कुमार को तुषारा ने अपना शिकार बनाया. इस तरह निर्धारित 49.4 ओवरों में भारत ने सभी विकेट गंवा कर 258 रन बनाए.श्रीलंका की ओर से तुषारा ने पाँच विकेट लिए. ये मैच वैसे तो मंगलवार को होना था लेकिन बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरा वनडे 33 रन से जीता भारत24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गंभीर की वापसी से धोनी के हौसले बुलंद24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अगले साल तक स्थगित24 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से हटा दक्षिण अफ़्रीका22 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत: धोनी02 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||