|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से हटा दक्षिण अफ़्रीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम ने अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया है. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह फ़ैसला किया है. पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ़्रीका के फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि इससे प्रतियोगिता के आयोजन पर असर पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कई देशों की चिंता के बावजूद पाकिस्तान में ही प्रतियोगिता कराने की घोषणा की थी. हालाँकि दक्षिण अफ़्रीका के साथ-साथ कई देशों ने वहाँ की सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठाए थे. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में आश्वासन नहीं दे पाए हैं. चिंता गुरुवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट एक हथियार फ़ैक्टरी के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 70 लोग मारे गए थे. इसके बाद वहाँ प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर और सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नॉर्मन एरेंडसे ने कहा, "काफ़ी विचार विमर्श के बाद हमने टीम को पाकिस्तान न भेजने का फ़ैसला किया है. हम प्रतियोगिता के आयोजन कराने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकार का सम्मान करते हैं. लेकिन हम आईसीसी से यह अनुरोध करते हैं कि वह जल्द ही चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम में फेरबदल करे." रविवार को आईसीसी बोर्ड की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम में फेरबदल करने या फिर मेज़बानी किसी और देश को सौंपने पर फ़ैसला हो सकता है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 12 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में खेली जानी है. दक्षिण अफ़्रीका के अलावा इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका पहला देश है जिसने प्रतियोगिता से हटने का आधिकारिक फ़ैसला कर लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ़्रीका के फ़ैसले की आलोचना की है. बोर्ड के शीर्ष अधिकारी शफ़क़त नग़मी ने इस फ़ैसले पर निराशा जताई है और कहा कि दक्षिण अफ़्रीका ने जल्दबाज़ी में यह फ़ैसला किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के बहिष्कार का ख़तरा25 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया कम नहीं हुई हैं शोएब की मुश्किलें13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान से छिन सकती है मेज़बानी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पाक दौरे को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई20 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीती05 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||