|
गंभीर की वापसी से धोनी के हौसले बुलंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरा वनडे जीत कर सिरीज़ में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा. गौतम गंभीर की वापसी से भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम मज़बूत होने की उम्मीद है. ख़ुद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि सिरीज़ में अच्छी शुरुआत देने का सारा दारोमदार गंभीर पर है. दाम्बुला की तेज़ पिच के विपरीत प्रेमदासा स्टेडियम पर होने वाले दिन-रात के इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. हालाँकि विपक्षी कप्तान माहेला जयवर्धने पिछली हार से सबक लेते हुए अपनी ही धरती पर ज़ोरदार वापसी की कोशिश करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय पारी की शुरुआत गंभीर और विराट कोहली करेंगे. टेस्ट मैचों के बाद वनडे में भी बल्लेबाजों की लड़खड़ाहट से भारतीय खेमे में चिंता ज़रूर होगी. बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे वीरेंदर सहवाग के चोटिल होने से भारतीय खेमे को जो झटका लगा है उसकी भरपाई कोई और बल्लेबाज़ करता नहीं दिख रहा है. इसके बावजूद युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और एस बद्रीनाथ से काफी उम्मीदे हैं. भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि ज़हीर ख़ान भी फिट हो गए हैं और वो खेल सकते हैं. श्रीलंकाई दमखम इस सिरीज़ में श्रीलंकाई गेंदबाज़ी तुरुप का पत्ता साबित हुई है और अभी तक भारतीय बल्लेबाज़ रहस्यमय स्पिनर अजंता मेंडिस की गुत्थी नहीं सुलझा पाए हैं.
हालाँकि श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने के लिए अभी भी कुछ चिंताएं बनी हुई हैं, जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों की ढीली फॉर्म भी शामिल है. श्रीलंका के सनत जयसूर्या और कुमार संगकारा की सलामी जोड़ी अब तक अपना जलवा दिखाने में नाकाम रही है. मुमकिन है कि श्रीलंका इन दोनों में किसी एक को बाहर रख कर मालिंडा वर्णपुरा को इस वन डे में मौका दे. मामूली चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे अनुभवी चमिंडा वास के आने से श्रीलंका की गेंदबाज़ी और मज़बूत होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया20 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'पिच का आकलन करने में ग़लती हुई'19 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहले वनडे में सहवाग का खेलना संदिग्ध17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||