|
दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ दांबुला में खेला गया दूसरा वन डे मैच भारत ने तीन विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही श्रीलंका के साथ पाँच मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर हो गई है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. ज़हीर ख़ान और प्रवीण कुमार की सधी हुई गेंदबाज़ी के कारण श्रीलंका की टीम मात्र 142 रनों पर सिमट गई. ज़हीर ख़ान ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. ज़हीर ख़ान को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. प्रवीण कुमार को तीन, हरभजन सिंह को दो और पठान को एक विकेट मिला. भारतीय गेंदबाज़ों के आगे आज श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया. तीन खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 44 रन तुषारा ने बनाए. ख़राब शुरुआत
भारत की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. भारत ने महज़ 75 रन पर अपने पाँच विकेट गँवा दिए थे. एक आसान दिखने वाले लक्ष्य को पाने के लिए भारत को काफ़ी संघर्ष करने पड़े. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 39 रन कप्तान महेंद्र धोनी ने बनाए. वे जब आउट हुए तब टीम का स्कोर था छह विकेट पर 135 रन. एस बद्रीनाथ ने 27 रन बनाया और वे अंत तक आउट नहीं हुए. भारत ने 40 ओवर में सात विकेट खो कर जीत का लक्ष्य पाया. सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली को तुषारा ने कापुगेदरा के हाथों 37 रन पर कैच करवाया. रोहित शर्मा को भी तुषारा ने शून्य रन के स्कोर पर आउट किया. भारत ने जब अपना दूसरा विकेट गंवाया तब स्कोर था सिर्फ़ 17 रन. तीसरा विकेट 53 रन पर युवराज सिंह का गिरा. उन्हें 20 रनों के स्कोर पर अजंता मेंडिस ने आउट किया. भारत को शुरुआती झटके लगे और इरफ़ान पठान और सुरेश रैना जल्दी जल्दी आउट हो गए. इरफ़ान पठान और सुरेश रैना को कुलशेखरा ने आउट किया. तुषारा और मेंडिस ने भी दो-दो विकेट लिए. डी फर्नेंडो को एक विकेट मिला. टीमें भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इरफ़ान पठान, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, प्रवीण कुमार और मुनाफ़ पटेल. श्रीलंका: महेला जयवर्धने (कप्तान), सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, कापुगदेरा, चमारा सिल्वा, तिलकरत्ने दिलशान, डी फर्नेंडो, नुवन कुलशेखरा, तुषारा, अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहला एकदिवसीय श्रीलंका की झोली में18 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पहले वनडे में सहवाग का खेलना संदिग्ध17 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने टेस्ट सिरीज़ जीती11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया सचिन, ज़हीर और हरभजन की वापसी 07 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया गॉल टेस्ट में भारत 170 रनों से जीता03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है03 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||