|
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अगले साल तक स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रवक्ता ने बताया है कि अगले महीने सितबंर में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अक्तूबर 2009 तक स्थगित कर दी गई है. आईसीसी अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने कहा है, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रति सबने अपना समर्थन ज़ाहिर किया है. लेकिन ये बात भी है चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने वाले कई देशों को पाकिस्तान जाने पर कुछ आशंकाएँ थीं जिन्हें दूर नहीं किया जा सका. ऐसे हालात में प्रतियोगिता अक्तूबर 2009 तक स्थगित कर दी गई है." चैम्पियंस ट्रॉफ़ी आयोजित करने का अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहेगा लेकिन ये भी तय किया गया कि अगर बाद में भी अन्य देशों को सुरक्षा संबंधी चिंताएँ होंगी तो आईसीस बोर्ड के पास ये अधिकार होगा कि वो इसके आयोजन स्थल के बारे में फ़ैसल कर सके. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आईसीसी टास्क टीम ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ़्रंस की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के प्रतिनिधियों की राय सुनी गई. इसके बाद रविवार को आईसीसी बोर्ड की भी टेलीकॉन्फ़्रेंस हुई और तय किया गया कि पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से चिंताओं को देखते हुए चैम्पियंस ट्रॉफ़ी स्थगित कर दी जाए. आईसीसी बोर्ड में सभी पूर्णकालिक 10 सदस्य देशों के बोर्ड के चेयरमैन और तीन सहायक देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. आईसीसी के मुख्य सलाहकार आईएस बिंद्रा भी बैठक में मौजूद थे. दुबई से फ़ोन के ज़रिए प्रवक्ता ने ये जानकारी दी. पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं. 22 अगस्त को दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया था. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह फ़ैसला किया है. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 12 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में खेली जानी थी. पाकिस्तान में हाल के महीनों में कई बम हमले हुए हैं. अभी गुरुवार को ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट एक हथियार फ़ैक्टरी के बाहर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें में 70 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से हटा दक्षिण अफ़्रीका22 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पाक दौरे को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई20 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||