BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 सितंबर, 2008 को 11:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया करेगा स्थिति का जायज़ा
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्तूबर में भारत आ रही है
दिल्ली में हुए धमाकों के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत में सुरक्षा स्थिति का आकलन कर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्तूबर में भारत का दौरा करने वाली है.

दिल्ली में शनिवार को हुए पाँच धमाकों में कम से कम 20 लोग मारे गए थे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए अक्तूबर में भारत आने वाली है.

पहला टेस्ट मैच नौ अक्तूबर को बंगलौर में होना है जबकि तीसरा मैच 29 अक्तूबर को दिल्ली में होगा.

रॉयटर्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी पीटर यंग ने बताया, "किसी भी दौरे से पहले आम तौर पर सुरक्षा स्थिति का आकलन किया जाता है, लेकिन दिल्ली में जो हुआ उसे देखते हुए इसे और सतर्कता से किया जाएगा."

पीटर यंग के मुताबिक किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ख़ुद से अभी भारत दौरे को लेकर चिंता नहीं जताई है.

उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने विश्वास जताया कि दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.

बताया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी सोमवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय और भारतीय क्रिकेट अधिकारियों से बात करेंगे.

अब तक के कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए अगले रविवार को रवाना होंगे.

इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुरक्षा चिंता के कारण पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. पाकिस्तान में स्थगित हुई चैंपियंस ट्राफ़ी को दोबारा वहाँ करवाने को लेकर भी ऑस्ट्रेलिया अपनी चिंता जता चुका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>