|
पीसीबी ने वेस्टइंडीज़ को न्यौता भेजा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नवंबर में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम को आमंत्रित किया है. दरअसल पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी स्थगित होने के कारण ख़ाली समय में कोई सिरीज़ कराने की कोशिश कर रहा है. वेस्टइंडीज़ से पहले पीसीबी ने दक्षिण अफ़्रीका को वनडे सिरीज़ के लिए न्यौता भेजा था. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसे ठुकरा दिया. बोर्ड का कहना था कि इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद खिलाड़ी थके हुए हैं. इसी महीने श्रीलंका की टीम वनडे सिरीज़ के लिए पाकिस्तान आ रही है लेकिन प्रसारक इसे लेकर उत्साहित नहीं है. संभावना हो सकता है कि ये सिरीज़ हो ही ना. इसी सप्ताह पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा था कि श्रीलंका के साथ प्रस्तावित सिरीज़ होने की बहुत कम संभावना है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 12 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में होने वाली थी. लेकिन सुरक्षा चिंता के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे अगले साल अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस साल अभी तक पाकिस्तान ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनके कार्यक्रम में इस साल कोई टेस्ट सिरीज़ भी नहीं है. कार्यक्रम के मुताबिक़ भारतीय टीम अगले साल जनवरी में पाकिस्तान जाएगी. अभी तक वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी के न्यौते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स को टीम में जगह नहीं मिली12 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'धोनी अच्छे हैं मगर सचिन सर्वश्रेष्ठ'11 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी-युवराज को आईसीसी अवॉर्ड10 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया वॉर्न से स्पिन गेंदबाज़ी का सबक07 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन06 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कमाई और करार के बीच फँसे खिलाड़ी05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||