|
वॉर्न से स्पिन गेंदबाज़ी का सबक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक समय स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न भले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन विरोधी टीम के ख़िलाफ़ टीम की तैयारी में वे मदद से पीछे नहीं हटते. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए भारत आ रही है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत में पिच स्पिन गेंदबाज़ों की मदद करती है. तो भारत के ख़िलाफ़ तैयारी में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान माइकल क्लार्क स्पिन गेंदबाज़ी का गुर सीख रहे हैं और उन्हें सिखाया है शेन वॉर्न ने. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द एज़ के साथ इंटरव्यू में माइकल क्लार्क ने यह जानकारी दी है. उम्मीद क्लार्क ने बताया, "मैंने शेन वॉर्न के साथ चार दिन बताया. मैं उनसे अपनी गेंदबाज़ी के बारे में बातचीत की. जो मेरे लिए काफ़ी लाभदायक रही."
माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2004 में भारत दौरे के दौरान उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, इस बार भी वो ऐसा कर पाएँगे. क्लार्क तो शेन वॉर्न से स्पिन गेंदबाज़ी का गुर सीखकर इतने उत्साहित हैं कि वो आगे भी उनसे संपर्क में रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं आगे भी उनसे फ़ोन पर बातचीत करना जारी रखूँगा." बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत हासिल की. इस सिरीज़ में टीम की कप्तानी माइकल क्लार्क के पास थी. क्योंकि रिकी पोंटिंग इस सिरीज़ में नहीं खेल रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन06 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कमाई और करार के बीच फँसे खिलाड़ी05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कर्स्टन को बीसीसीआई की फटकार04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी टेस्ट कप्तानी के लिए तैयार: कर्स्टन 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया देसी क्रिकेट में विदेशी तड़का30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||