|
ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोहनी की चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ से दूर रहे सचिन तेंदुलकर ईरानी ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेंगे. सचिन का कहना है कि अब वे फ़िट हैं. ईरानी ट्रॉफ़ी इस महीने के आख़िर में रणजी ट्रॉफ़ी चैम्पियन दिल्ली और शेष भारत की टीमों के बीच खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर को शेष भारत की टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं फ़िट हूँ और ईरानी ट्रॉफ़ी में हिस्सा लूँगा." सोमवार को चयनकर्ता शेष भारत की टीम की घोषणा करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सचिन को टीम में जगह मिलेगी. प्रतियोगिता ईरानी ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता 24-28 सितंबर को वडोदरा में रणजी ट्रॉफ़ी चैम्पियन दिल्ली और शेष भारत की टीम के बीच खेली जाएगी. श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में सचिन ने हिस्सा लिया था लेकिन वनडे सिरीज़ से वे अलग हो गए थे. कारण था कोहनी की चोट. टेस्ट सिरीज़ में श्रीलंका ने भारत को 2-1 से मात दी थी और सचिन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तीन टेस्ट मैचों में सचिन ने सिर्फ़ 15.83 की औसत से 95 रन बनाए थे. 31 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था. टेस्ट सिरीज़ के बाद सचिन घर वापस लौट आए थे और उनकी जगह एस बद्रीनाथ को टीम में शामिल किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें कमाई और करार के बीच फँसे खिलाड़ी05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी विवाद से उबरे नहीं हैं साइमंड्स04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया कर्स्टन को बीसीसीआई की फटकार04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'कुंबले अब कप्तानी धोनी को सौंप दें'03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी टेस्ट कप्तानी के लिए तैयार: कर्स्टन 02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हराया29 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||