BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 सितंबर, 2008 को 13:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्स्टन को बीसीसीआई की फटकार
महेंद्र सिंह धोनी और गैरी कर्स्टन
कर्स्टन से बयानबाज़ी न करने को कहा गया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं.

नाराज़ बीसीसीआई ने कहा है कि गैरी कर्स्टन सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दें. हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट सिरीज़ हार गई थी लेकिन वनडे सिरीज़ में उसने श्रीलंका को हरा दिया था.

इस सिरीज़ के बाद एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में गैरी कर्स्टन ने कहा था कि वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए भी तैयार हैं.

लेकिन बीसीसीआई ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने गैरी कर्स्टन से कहा है कि वे मीडिया में बयानबाज़ी से बचें और अपना ध्यान सिर्फ़ कोचिंग में लगाएँ.

चेतावनी

निरंजन शाह ने कहा, "बोर्ड के क़ायदे-क़ानून के मुताबिक़ कर्स्टन को मीडिया में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी. ये उनका काम नहीं है. टीम का कप्तान किसे होना चाहिए, इसके लिए चयनकर्ता हैं. उनका काम टीम को कोच करना है. उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि किसे टीम का कप्तान होना चाहिए."

 बोर्ड के क़ायदे-क़ानून के मुताबिक़ कर्स्टन को मीडिया में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी. ये उनका काम नहीं है. टीम का कप्तान किसे होना चाहिए, इसके लिए चयनकर्ता हैं. उनका काम टीम को कोच करना है. उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि किसे टीम का कप्तान होना चाहिए
निरंजन शाह, सचिव, बीसीसीआई

इस समय टेस्ट टीम की कप्तानी अनिल कुंबले के पास है. निरंजन शाह ने उन विचारों को भी सिरे से ठुकरा दिया कि अनिल कुंबले को संन्यास ले लेना चाहिए.

उन्होंने कहा, "अनिल कुंबले एक महान खिलाड़ी हैं. वे यह अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए. जब तक वे फ़ॉर्म में हैं, मैं नहीं समझता कि चयनकर्ता उन्हें टीम से हटाने जा रहे हैं."

भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने हाल ही में एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए भी तैयार हैं.

कर्स्टन ने कहा था, "धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी जल्दबाज़ी की आवश्यकता नहीं. अनिल कुंबले ने काफ़ी अच्छा काम किया है."

निरंजन शाह ने कहा कि अनिल कुंबले अब भी अच्छा खेल रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कुंबले अब कप्तानी धोनी को सौंप दें'
03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'साइमंड्स मनोवैज्ञानिक मदद लें'
02 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया
एंड्रयू साइमंड्स को मिली सज़ा
30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
देसी क्रिकेट में विदेशी तड़का
30 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने भारत को 112 रनों से हराया
29 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>