|
'धोनी अच्छे हैं मगर सचिन सर्वश्रेष्ठ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि धोनी अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन अभी सचिन से किसी की तुलना नहीं हो सकती. भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की क्षमता पर गिली को कोई शक नहीं है लेकिन उनकी राय में समकालीन क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर ही सर्वश्रेष्ठ हैं. ग़ौरतलब है कि धोनी को आईसीसी ने एकदिवसीय मैचों के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. गिलक्रिस्ट ने एक भारतीय टेलीविज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "चाहे संख्या गणित हो या अपना विचार दोनों की तुलना करना कठिन है. यह धोनी के लिए बड़ा अवार्ड है लेकिन मैं कहूंगा कि अभी सचिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं." ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने धोनी और सचिन की शैली को अलग बताते हुए कहा, "धोनी विस्फोटक हैं और अप्रत्याशित बल्लेबाज़ी करते हैं लेकिन सचिन की तकनीक लाजवाब है जो दर्शनीय होता है." वो कहते हैं, "सचिन बेदाग बल्लेबाज़ी करते हैं, वहीं धोनी बिना डर के और बिना सोचे समझे बल्ला चलाते हैं जो आपको ज़्यादा दुख पहुँचा सकता है." गिलक्रिस्ट कहते हैं कि धोनी ने कुछ ऐसे शॉट खेले हैं जो क्रिकेट की किताब में कहीं नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि धोनी को तुरत टेस्ट टीम की कमान सौंपने की ज़रूरत नहीं है. उनकी नज़र में जल्दबाजी करने की बज़ाए थोड़ा सब्र करना चाहिए. गिलक्रिस्ट कहते हैं, "मैं मानता हूँ कि यह सिर्फ़ वक़्त की बात है कि कब धोनी कुंबले से टेस्ट टीम का दायित्व लेते हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें ईरानी ट्रॉफ़ी में खेलने को तैयार सचिन06 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया चोटिल सचिन वनडे सिरीज़ से बाहर11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार सचिन13 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे29 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||